राजनांदगांव

नकारात्मक पोस्ट पर सहायक शिक्षक निलंबित
31-Mar-2023 12:20 PM
नकारात्मक पोस्ट पर सहायक शिक्षक निलंबित

   बीईओ दफ्तर में जमे एबीईओ को हटाने की मांग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी , 31 मार्च।
सोशल मीडिया में अपने उच्चाधिकारियों के खिलाफ नकारात्मक पोस्ट करने के आरोप में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक द्वारा ब्लॉक के एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिए जाने से बीईओ कार्यालय एवं नगर में बवाल की स्थिति है। संयुक्त संचालक ने आरोपी शिक्षक को छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत आचरण पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम साल्हे कुसुकसा के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक धर्मेन्द्र देव रामटेके को बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने अपने आदेश 29 मार्च शिकायत/206/1513 के अंतर्गत छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में सयुक्त संचालक ने उल्लेख किया है कि आरोपी शिक्षक ने अपने उच्चाधिकारियों के विरूद्ध सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप में नकारत्मक पोस्ट कर विभाग एवं अधिकारियों की छवि धूमिल करने का कुत्सिक कार्य कर 7 मार्च 2023 को वाट्सअप समूह में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध उग्र आंदोलन करने हेतु उकसाने का कार्य किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के सयुक्त संचालक ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय मोहला में रखने का आदेश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के इस कार्रवाई के बाद से नगर एवं बीईओ कार्यालय अंबागढ़ चौकी में बवाल मचा हुआ है। आरोपी शिक्षक के नगरीय निकाय क्षेत्र का निवासी होने के कारण इस प्रकरण को लेकर नगर में भी हंगामा मचा हुआ है। स्थानीय शिक्षक एवं बुद्धजीवि  इस विषय को लेकर चर्चाएं व बहस कर रहे है कि क्या विभाग से जुड़े लिपिक कर्मचारी साथियों के आवेदन एवं मांग को कर्मचारियों द्वारा बनाए गए वाटसअप ग्रुप में फारवर्ड कर देना नकारात्मक पोस्ट एवं विभाग व अधिकारियों की छवि धूमिल करना माना जाए। बहरहाल इस मामले को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग में एक नई परंपरा के साथ बहस एवं आरोप प्रत्यारोप को दौर जरूर शुरू हो गया है।

लिपिक संघ से जुड़ा था मामला
संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजित सहाडे ने 13 मार्च 2023 को बीईओ कार्यालय को एक शिकायत ज्ञापन देकर एबीईओ को तत्काल मूल संस्था के लिए कार्यमुक्त करने की मांग की थी। तीन दिवस में मांग पूरी नहीं होने पर महासंघ की ओर से बीईओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। ज्ञापन में अजित सहाडे ने बीईओ कार्यालय में पदस्थ एबीईओ पर दो शिक्षकों के आयकर कटौती नहीं किए जाने का पर मोबाइल से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था। लिपिक महासंघ का आरोप है कि एबीईओ रूपेश तिवारी बीईओ कार्यालय में गलत ढंग से पदस्थ है। वे सिंघाभेडी उ.मा.शा. के वरिष्ठ व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य हैं, लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से बीईओ कार्यालय में गलत ढंग से पदस्थ हैं और इनके खिलाफ शिक्षकों को प्रताडि़त करने की ढ़ेरों शिकायतें हैं।

कोर्ट में चुनौती देने की चेतावनी
विभाग व अधिकारी की छवि को धूमिल करने के आरोप में निलंबित हुए सहायक शिक्षक धर्मेन्द्र देव रामटेके ने कहा कि अपने विभाग के साथी कर्मचारियों के मांग से जुड़े ज्ञापन व शिकायत पत्र को कर्मचारियों के सोशल मीडिया गु्रप में पोस्ट करना कोई अपराध की श्रेणी में नहीं आता है और न ही यह छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 तीन के विपरीत है। पीडि़त शिक्षक ने कहा कि वे पहले संयुक्त संचालक से मिलकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर निलंबन रद्द करने की मांग करेंगे अन्यथा वे दुर्भावनापूर्वक की गई कार्रवाई को सक्षम न्यायालय में चुनौती देंगे। बीईओ एसके धीवर ने कहा कि शीर्ष अधिकारियों ने सहायक शिक्षक को छग सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत कार्य करते पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news