महासमुन्द

रामनवमी शोभायात्रा में डीजे की धुन पर नाचने को लेकर चाकू मारा, 3 युवक जख्मी
31-Mar-2023 2:13 PM
रामनवमी शोभायात्रा में डीजे की धुन पर नाचने को लेकर चाकू मारा, 3 युवक जख्मी

नौ आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
  पिथौरा, 31 मार्च।
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर नाचने की बात को लेकर यात्रा के बीच ही हुई चाकूबाजी में सुमित शर्मा समेत उसके 2 साथी को चोंटे आई है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर रूप से घायल सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने नौ आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया।
   

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेंद्र साहू पिता लालू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लाखागढ़ पिथौरा ने पुलिस को जानकारी दी कि बार चौक पिथौरा के पास खेल मैदान में डीजे पर डांस करने के विवाद पर आरोपी मनबोध यादव (28) रानी सागरपारा पिथौरा , राजेंद्र सिंह (19) टप्पा सेवइयां, रवि यादव (19 वर्ष) वार्ड क्रमांक 14 पिथौरा , पप्पू प्रजापति (24 वर्ष) रानी सागरपारा पिथौरा, राजा चौधरी (20 वर्ष) रानी सागरपारा, राहुल निर्मलकर (23 वर्ष), अभय यादव (19) पुरानी बस्ती पारा, विकास यादव (20) पुरानी बस्ती पारा एवं नरेंद्र डोंगरे (19 वर्ष) महलपारा पिथौरा द्वारा डीजे में नाचने की बात को लेकर विवाद पर लाखागढ़ सुमित शर्मा लाखागढ़ के सीना एवं पेट में चाकू से 2 बार प्राणघातक हमला किए हैं जिस से सुमित शर्मा गंभीर रूप से घायल है और उसके अन्य साथी उत्तम ध्रुव एवं जनक डनसेना को भी चोट लगी है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में  धारा 147 ,148 ,149 एवम 307 पंजीबद्ध कर घटना के संपूर्ण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद  द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के निर्देशन में एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के  मार्गदर्शन में थाना पिथौरा से टीम गठित कर  निरीक्षक शिवानंद तिवारी के नेतृत्व में सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news