बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मार्च। जिला बलौदा बाजार भाटापारा के विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रिंगनी में आज राम नवमी के अवसर पर श्री राम जी की सेना भगवाधारी रिंगनी के तत्वाधान में आयोजित राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में विधिवत संबंध हुआ।
आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रुप से सतीश अग्रवाल निगम मंडल सदस्य सरिता सत्यनारायण ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलोदा बाजार, आलोक मिश्रा रामविलास साहू सीताराम साहू चित्रलेखा साहू मंडी उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर व श्रीफल तोडक़र भूमि पूजन का शुभारंभ किया। राम नवमी के अवसर पर श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होने से ग्राम रिंगनी में चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल छाया रहा।
भूमि पूजन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे समाज के आदर्श हैं। श्री राम जी को मंदिर के साथ साथ हम सभी को अपने मन में एवं अपने ह्रदय में स्थापित करना चाहिए। और उनके द्वारा किए गए उत्तम आचरण का अनुकरण करना चाहिए। उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलकर हम एक उत्तम समाज की स्थापना कर सकते हैं।
भूमि पूजन के अवसर पर केजू राम वर्मा रामजी साहू सुरेंद्र पाल रोशन वर्मा फकट पाल, झालाराम, गिरधर वर्मा, डीकेश मोहन, हिमांशु मनीष, प्रेमलाल शुभम, कुलेश्वर, जितेंद्र, नागेश, योगेंद्र, प्रमोद, ओमप्रकाश, दीपेश, डोलेश मधुकर, नितिन राहुल राज कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, ऋषभ वर्मा एवं ग्राम रिंगनी के अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।