बलौदा बाजार

ट्रैक्टर पलटने से 3 महिलाओं की मौत, 20 घायल
31-Mar-2023 3:02 PM
ट्रैक्टर पलटने से 3 महिलाओं की मौत, 20 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 31 मार्च। बलौदाबाजार कसडोल क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी घटना हो गई जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम ठाकुर दिया और तुरतुरिया के बीच ट्रैक्टर पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हैं, घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीण शादी में शामिल होकर ट्रैक्टर से वापस गांव लौट रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया।

कसडोल थाना प्रभारी केसी दास से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार  ग्राम खैरा निवासी सीमा मानिकपुरी और ग्राम ठाकुदिया निवासी लखन लाल मानिकपुरी की शादी करने दोनों के परिवार और सगे संबंधी सही गांव वाले धार्मिक स्थान तुरतुरिया गए थे। जहां शादी के बाद सीमा मानिकपुरी के परिवार व रिश्तेदार ट्रैक्टर में वापिस ग्राम खेल जा रहे थे। ठाकुर दिया और तूतूरिया के बीच घाटी में रात करीब 10 से 11 के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडोर पहुंचाया गया।

थाना प्रभारी दास ने बताया कि ट्रैक्टर में 25 लोग सवार थे जिसमें 2 महिलाओं दुल्हन की मां राधाबाई मानिकपुरी (50) वर्ष बड़ी मां कुमारी बाई मानिकपुरी (53) की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं एक महिला ने जिला अस्पताल बलौदाबाजार में दम तोड़ दिया।

वहीं बुधवार को बरपाली के पास हाईवे पर बारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। और 44 लोग घायल हो गए थे, घायलों में 2 बच्चे भी शामिल थे। हादसे में 10 से 12 लोग के बाद हाथ व सिर में फैक्चर हुआ था। इस घटना में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह फस गया था जिसे मशक्कत कर निकाला गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news