बालोद

गुहा निषादराज की जयंती पर निकाली शोभायात्रा
31-Mar-2023 3:06 PM
गुहा निषादराज की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 31 मार्च। किसी भी समाज के उन्नति व विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। शिक्षा से ही हम अपने समाज, गांव, प्रदेश व देश को शिखर की और ले जा सकते है। उक्त बातें मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने निषाद समाज द्वारा आयोजित गुहा निषादराज की जयंती के दौरान अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने समाज के बच्चों को कहा कि वे अपने पढ़ाई में विशेष ध्यान दें, और पूरी लगन व ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें उन्हें सफलता जरुर मिलेगी और वे अपनी मंजिल को अवश्य हासिल कर पाएंगे। वहीं मंत्री प्रतिनिधि ने समाज को अपने स्वच्छानुदान राशि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। निषाद समाज दल्लीराजहरा द्वारा निषाद समाज के आराध्य देव गुहा निषादराज की जयन्ती अत्यंत ही हर्षोल्लास के मनाया गया।

नगर के निषाद भवन में भगवान रामचंद्र एवं गुहा निषादराज के पूजा अर्चना कर निषाद भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें केंवट द्वारा भगवान श्री राम, माता जानकी एवं लक्ष्मण को गंगा पार कराते हुए चलित झाँकी के रूप में दिखाया गया। शोभायात्रा निषाद भवन से निकल कर जैन भवन चौंक, माइंस आफिस चौक, वीर नारायण चौक, गांधी चौक गुप्ता चौक, नियोगी चौक, श्रमवीर चौक होते हुए वापस निषाद भवन पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई।  शोभायात्रा के दौरान समाज के युवक युवती तथा बच्चे बड़ी संख्या मे झूमते , नाचते - गाते एवं जय श्रीराम, जय निषादराज के नारे से जयघोस कर रहे थे।

   निषाद समाज दल्लीराजहरा के अध्यक्ष घनश्याम पारकर स्वागत भाषण  एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए निषादराज की महिमा का बखान किया। विशेष अतिथि पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य काशी राम निषाद ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही समृद्ध समाज होती है।   वहीं विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने निषाद समाज के कार्यों का सराहना करते हुए निषाद समाज के मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। बालोद जिला निषाद के अध्यक्ष राजेन्द्र निषाद ने समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर काम करने लिए कहा।    छत्तीसगढ़ निषाद समाज महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष सुशीला निषाद ने निषाद समाज दल्लीराजहरा महिला संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।

वहीं विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश दशोडे ने भी समाज को यथा संभव सहयोग करने आश्वस्त किया।

   मरार समाज के सचिव कोमल सिंह पटेल ने कहा कि हर पद तथा कार्यों की अपनी सीमा एवं मर्यादा होती है। मर्यादा में रहकर ही कार्य करना चाहिए। मर्यादा को लांघकर कार्य करने से मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। सभा को छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी,  तहसील साहू समाज के अध्यक्ष युवराज साहू, डगनिया परिक्षेत्र निषाद समाज के अध्यक्ष तोरण पारकर एवं दल्लीराजहरा निषाद समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कल्याणी निषाद ने भी संबोधित किया। 

बच्चों को किया सम्मानित

उद्बोधन पश्चात समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें  कक्षा 8वीं से अजितेश पारकर, स्नाकोत्तर से ज्वाला निषाद, त्रिपुरा में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त करने शुभम कुमार निषाद को सम्मानित किया गया। ऑनलाईन परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में हिमांशु निषाद प्रथम, परमेश्वर निषाद द्वितीय एवं युवराज निषाद ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कलश प्रतियोगिता में प्रथम देवकुमार निषाद एवं द्वितीय कोमिता पारकर रही।

   रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्मी निषाद प्रथम एवं मनीषा सोनवानी द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन समाज सचिव तामसिंग पारकर एवं सलाहकार गोपी राम निषाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाज उपाध्यक्ष देवन्तीन पारकर ने दी।

   इस अवसर पर मुख्य रूप से बालोद जिला निषाद समाज के उपाध्यक्ष संतोष निषाद,  तहसील अध्यक्ष रविन्द्र निषाद,  क्षेत्रिय अध्यक्ष लाभू राम निषाद, तीरथ निषाद, रामप्रसाद निषाद, बहुर निषाद, जिला निषाद समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनेश्वरी निषाद, वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद प्रमिला पारकर, वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद जनक निषाद उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में निषाद समाज दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष राजू विनायक, कोषाध्यक्ष ढाल सिंह निषाद, सहसचिव सुदामा निषाद, संगठन सचिव श्री राम निषाद, उपसंगठन सचिव आनंद निषाद, अंकेक्षक संजय सोनवानी, देव प्रसाद निषाद, यादराम निषाद  सलाहकार भागवत निषाद, विष्णु निषाद, तोरण निषाद, गंगा प्रसाद, देवधर सोनवानी, रूपधर सोनवानी, कमल निषाद, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वरी कैवर्त, दामिनी निषाद, सचिव सरस्वती निषाद, सहसचिव मालती निषाद, कोषाध्यक्ष रेखा पारकर , संगठन सचिव यशोदा निषाद, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शत्रुघ्न निषाद उपाध्यक्ष मंगल निषाद, सचिव रामेश्वर निषाद, सहसचिव दीपक निषाद,  कोषाध्यक्ष तामेश्वर निषाद,  संगठन सचिव हुमन निषाद,  उपसंगठन सचिव अमित निषाद,  कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश निषाद, उपाध्यक्ष दशरथ कैवर्त, सचिव पूनाराम निषाद,  व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिशुपाल निषाद, उपाध्यक्ष भगऊ निषाद, सचिव मूलचंद निषाद , शिव निषाद का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर निषाद समाज दल्ली राजहरा के महिला पुरुष एवं  बच्चे बड़ी संख्या मे  उपस्थिति रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news