गरियाबंद

तहसीलदार को हटाने के आश्वासन पर अधिवक्ता संघ की हड़ताल समाप्त
31-Mar-2023 3:10 PM
तहसीलदार को हटाने के आश्वासन पर अधिवक्ता संघ की हड़ताल समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 मार्च।
तहसीलदार राजिम को हटाए जाने के लिए 1 माह से चल रहे अधिवक्ता संघ के हड़ताल को अनुविभागीय अधिकारी पूजा बंसल के आश्वासन के पश्चात बुधवार को समापन किया गया। अधिवक्ता संघ द्वारा 1 माह से लगातार तहसीलदार को हटाने के लिए आंदोलनरत अधिवक्ताओं से अनु विभागीय अधिकारी पूजा बंसल ने मिलकर आश्वासन दिया कि 15 दिवस के भीतर तहसीलदार को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि पूर्व में भी आपके द्वारा 15 दिन बताया गया था जिसमें 10 दिन निकल गया है जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि जितना जल्दी हो सके किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी के आश्वासन के पश्चात अधिवक्ता संघ के द्वारा आपस में चर्चा कर सर्व सम्मति निर्णय लिया गया कि 1 माह से चल रहे आंदोलन के कारण आम नागरिकों, किसानों, छात्रों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर आज समापन कर दिया गया है।

इस बीच अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेश यादव ने अधिवक्ता संघ के आंदोलन को समर्थन करने वाले समस्त व्यापारी संघ, नगर के सभी संगठन, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं, किसान संघ, किसान सेवा समिति, महामाया प्रबंध समिति नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों, नगर के गणमान्य नागरिकों तथा जिन्होंने भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किये इसके लिये अधिवक्ता संघ ने आभार प्रकट करते हुये भविष्य में भी सहयोग कि अपेक्षा की। अनु विभागीय अधिकारी से चर्चा के दौरान अधिवक्ता रमाकांत दीवान, हिमांशु दुबे, टीकम राम साहू,महेंद्र सोनी, कमल नारायण साहू, नेमीचंद साहू, गणेश साहू, भरत साहू,दानेश्वर ठाकुर, भुनेश्वर गोस्वामी,यानेंद्र सिन्हा, एवन साहू, बृजभान सिंह ठाकुर, गुलाब टंडन, महेंद्र सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम झारे, जीवन यदु, यादराम साहू आदि अधिवक्ता गण एवं विशेष रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news