गरियाबंद
2 अप्रैल को सोनकर समाज मनाएगी राम नवमी
31-Mar-2023 3:13 PM

नवापारा-राजिम, 31 मार्च। नवापारा नगर सोनकर समाज द्वारा 2 अप्रैल रविवार को राम नवमी पर्व मनाया जाएगा। नवापारा राज सोनकर समाज के अध्यक्ष मोहन सोनकर एवं महामंत्री राकेश सोनकर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 2 अप्रैल को समाज द्वारा भव्य रूप से राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रात: 9 बजे हवन पूजन कार्यक्रम होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल श्री राम जानकी मंदिर नवापारा से निकलेगी, जो गंज रोड, सदर रोड सहित पूरे नगर में भ्रमण करेगी।
आयोजन की तैयारी को लेकर पदाधिकारी सहित समाज के लोग लगे हुए हैं। महामंत्री राकेश सोनकर ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने सामाजिक लोगों से अपील की है।