बालोद

नशे और पैसों की चाहत में ड्राइवर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
31-Mar-2023 3:24 PM
नशे और पैसों की चाहत में ड्राइवर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 31 मार्च।
बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में नेहा नाम की एक 25 साल की महिला की हत्या बीते 15 मार्च को हुई थी। कोटेरा गांव की यह घटना थी मृतक महिला का पति ड्राइवर है, और घटना के 15 दिन बाद पुलिस द्वारा हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या के तुरंत बाद एसपी द्वारा गठित टीम रवाना हुई थी शुरुआत में बालोद से लेकर नागपुर गोंदिया में आरोपी को ट्रेस किया गया, जिसके बाद वो पकड़ से बाहर था, उसे गोंदिया स्टेशन के फुटेज में देखा गया था। दरअसल जिस के संदेह में पुलिस ने मेहनत किया वहीं हत्या का आरोपी निकला। मामले में आरोपी हेल्पर महेश दुर्वासा को गिरफ्तार किया गया है, महेश मृतक नेहा सिन्हा के ड्राइवर पति डोमेंद्र सिन्हा का हेल्पर था, आरोपी ने शराब के नशे में पैसों की लालच को लेकर महिला की गला दबाकर हत्या की थी।

शराब पीने मांग रहा था पैसे
हत्या का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि आरोपी महेश अपने उस्ताद ड्राइवर की अनुपस्थिति में उसके घर गया और व उसकी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और वह पहले से नशे में था, इसके बाद पैसे देने से मना करने पर आरोपी उत्तेजित होकर महिला से झूमा झटके करने लगा। वह मृतिका के मना करने के बाद भी अंदर कमरे में घुसकर अलमारी खोलने का प्रयास कर रहा था, जिसका महिला ने विरोध किया तब गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और अलमारी में रखे 10 हजार और कुछ गहने लेकर चला गया।

श्री राठौर ने बताया कि पूरे मामले में स्थल निरीक्षण तथा जांच कार्रवाई हेतु राजनांदगांव से डॉग स्क्वायड एवं भिलाई से फॉरेंसिक यूनिट भी बुलाई गई थी। महिला की हत्या गला दबाने से हुई थी। पूरे मामले में यह बात सामने की हत्या से पहले मृतक महिला ने अपने पति को फोन पर यह सूचना दी थी कि उसका हेल्पर घर आया हुआ है, और शराब के नशे में बदतमीजी कर रहा है और जब पति पहुंचा तो महिला की हत्या हो चुकी थी।

पुलिस द्वारा गठित टीम जिसमें प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम आरक्षक विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, राहुल मनहरे, संदीप यादव, पुरन देवांगन, मिथलेश यादव इत्यादि शामिल थे। यह लोग लगातार उसका पीछा करते रहे बालोद से लेकर नागपुर और गोंदिया तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, क्योंकि उसके पास महिला के हत्या के साथ-साथ अलमारी में रखे रुपए और चांदी के जेवरात भी थे, इसलिए वह इधर-उधर भटकता रहा अंत में सूचना मिली कि आरोपी को दुर्ग में देखा गया है, उसके बाद दुर्ग पुलिस को कोऑर्डिनेट कर आरोपी महेश को गिरफ्तार किया गया।

पैसों से छुड़ाए मोबाइल
मामले में आरोपी द्वारा पैसे को आरोपी द्वारा खर्च किया गया था और उसने दो मोबाइल जो गिरवी रखा था उसे 800 रुपए में छुड़ाया उसके बाद शराब पिया और वाहन को संबलपुर के एक गली में छोडक़र राजनांदगांव चला गया। जब आरोपी को पकड़ा गया तो पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया, उसके पास से 6 जोड़ी चांदी के पायल 1 जोड़ी चांदी की बिछिया, 1 जोड़ी चांदी के कंगन, एक लॉकेट जिओ जो वजन में लगभग 299 ग्राम है, उसे जब्त किया गया है, और उसने शराब, ट्रेन किराया, बस किराया, में सारे पैसे खत्म कर दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news