बालोद

नौकरी लगाने का झांसा, अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
31-Mar-2023 3:25 PM
नौकरी लगाने का झांसा, अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 31 मार्च।
व्यापारी से 77 हजार की ठगी मामले में अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को सफलता मिली। आरोपी से 2  मोबाईल सेट, एटीएम कार्ड व चेक बुक बरामद किया गया।
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर धारा-420 भादवि में डाटा एंट्री के पद में नौकरी लगाने वाले का झांसा देने वाले आरोपी को पकडऩे जिला डुंगरपुर, (राजस्थान) रवाना किया गया था, जिसमें प्रकरण के आरोपी को पकडऩे में बालोद पुलिस को सफलता मिली है।

प्रार्थी करण नारंग बालोद जो एक व्यापारी है। घटना 1 दिसंबर2022 को शाम को अज्ञात कॉल धारक द्वारा प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर फोन आया और आपके क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी लगा दूंगा का झांसा देकर प्रार्थी को उनके द्वारा दिए हुए पेटीएम नंबर में छलपूर्वक विभिन्न किस्तों में कुल 77 हजार भुगतान करवाकर धोखाधड़ी किया गया था, जिस पर थाना बालोद में धारा-420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा विशेष टीम गठित कर फ्रॉड के आरोपी को पकडऩे जिला डुंगरपुर, (राजस्थान) रवाना किया गया था। प्रार्थी से ठगी की गई रकम पेटीएम, गुगल पे व विभिन्न यूपीआई के माध्यम से राशि खातों में ट्रांसफर किया गया था। सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर आरेापी का लोकेशन जिला डुंगरपुर, राजस्थान मिलने पर टीम द्वारा जिला जिला डुंगरपुर में जाकर 05-08 दिन तक कैम्प लगाकर ग्रामीण वेषभूषा में रहकर पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्धों पर लगातार निगाह रखा गया।

टीम द्वारा थाना आसपुर, जिला डुंगरपुर में लोकल संसूचना एवं तकनीकी सहायता एवं लोकल पुलिस के मदद से आरोपी की जानकारी किया गया, जिसमें आरोपी नरेश पाटीदार (24) सकानी परदा थाना आसपुर जिला डुंगरपुर,(राजस्थान) को जिला बालोद लाया गया। यह आरोपी आपके क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी लगा दूंगा का झांसा देकर ठगी करता था।

आरोपी के बैंक खाता का डिटेल प्राप्त करने पर करीबन लाखों तक का ट्रांजेक्शन है, जिससे पता चलता है कि इस आरोपी द्वारा कई राज्यों के लोगों के साथ ठगी की गई है, जिस संबंध में विवेचना की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news