महासमुन्द

पांच दिनी मारूती महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण पर
31-Mar-2023 3:29 PM
पांच दिनी मारूती महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मार्च।
पांच दिवसीय मारूती महायज्ञ दादाबाड़ा में आगामी 6 से 10 अप्रैल तक आयोजित है। बालयोगी विष्णु अरोड़ा मध्यप्रदेश प्रमुख प्रवचनकर्ता होंगे। पहले दिन 5 अप्रैल को श्री गणेश पंचांग पूजन, कलश जल यात्रा, मंडप प्रवेश होगा। दूसरे दिन शुक्रवार 7 अप्रैल को आह्वान, पूजन, अग्नि स्थापन हवन होगा। तीसरे दिन शनिवार 8 अप्रैल को पूूजन, यज्ञ, महाआरती, भजन-कीर्तन, प्रवचन होगा।

चौथे दिन रविवार 9 अप्रैल को पूजन, यज्ञ, महाआरती, भजन-कीर्तन, प्रवचन और पांचवें दिन सोमवार 10 अप्रैल को पूजन, पूर्णाहुति, यज्ञांत, स्नान, प्रसादी काकार्यक्रम निर्धारित है। प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक यज्ञ प्रात: 10 बजे से 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर 12 बजे भजनकीर्तन, दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक प्रवचन, सायं 4 बजे से 6.30 बजे तक आरती का कार्यक्रम आहुत है।इस दौरान पहले दिन 6 अप्रैल को भव्य कलश जल यात्रा शाम 4 बजे दादाबाड़ा से निकलेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news