राजनांदगांव
कर्मा जयंती महोत्सव 2 को
31-Mar-2023 3:52 PM

राजनांदगांव, 31 मार्च। वार्ड क्र. 22 में साहू समाज की कुलदेवी माता कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन 2 अप्रैल को रखा गया है। जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि कर्मा जयंती पर सुबह 5 बजे वार्ड में सुंदर भजनों के साथ प्रभातफेरी, सुबह 11 बजे पूजा-अर्चना, दोपहर 1 बजे बसंत मानस परिवार घुपसाल बांधाबाजार का संगीतमय मानस कथा एवं संध्या 4 बजे से महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख, अध्यक्षता भागवत साहू करेंगे।