रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया जा चुका है। वही नियम, शर्त, पात्र, अपात्र को लेकर भी विस्तृत रूप से गाइडलाइन जारी हो चुका है।
इन सब के बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि अप्रैल माह में अगर आप किसी भी दिन आवेदन करते हैं तो घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारा हाथ, युवाओं के साथ।उन्होंने आगे लिखा है च्च्छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है, पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिए गए आवेदन पर घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही तय होगा। आशा है ये भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
बता दें कि राज्य सरकार ने बजट के दौरान इस बात का ऐलान किया था कि 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को अब प्रतिमाह 2500 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस पर पिछले दिनों की राज्य सरकार की तरफ से सभी कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। नगर निगम कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने का अधिकार भी दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्दी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के अनुरूप बेरोजगारी।
उंगली कटा कर शहीद बनने के चक्कर में है
इधर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय कुछ भी उलूल-जुलूल बात करना है। उनमें हिम्मत है तो, नैतिकता है तो, घोषणा पत्र पर भरोसा है तो, जो पंजीकृत हैं, उन सब को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए। विधानसभा में उन्होंने जो कहा उन सभी को देना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने बेरोजगारी भत्ते पर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ता के पात्रता के नियम अभी जारी नहीं हुए हैं। पंजीयन चल रहा है, क्योंकि 2 साल देने भर की बात हुई है। उसके अतिरिक्त उसके घर में नौकरी मत हो, उसके घर में इतना खेत हो, उतना धान हो, इतना भी दोनों बात कर रहे हैं।10 तरह की तो वह लोग बात कर रहे हैं। दरअसल, सरकार की मंशा बेरोजगारी भत्ता देने की नहीं है. दो-चार लोगों को देंगे। उंगली कटा कर शहीद बनने के चक्कर में है कि हम बेरोजगारी भत्ता दिए। यह कांग्रेस के पुराने हथकंडे हैं।
मूणत का ट्विट
मूणत ने अन्य ट्वीट ने बेरोजगारी भत्ते की टाइमिंग पर उठाया सवाल। 1 अप्रैल से देने वाली है कांग्रेस सरकार बेरोजगारी भत्ता। चंद महीने बाद है चुनाव, मूणत ने समझाई भूपेश बघेल की क्रोनोलॉजी। क्रोनोलॉजी समझिए! साढ़े 4 साल बाद,चंद महीने बाद चुनाव है-गोबर को युवाओं का सुनहरा भविष्य गढ़ता रोजगार बताया। सबको भौरा बांटी में व्यस्त कर दिया। आरक्षण रोककर रोजगार छीना। बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की। शराबबंदी रद्द! युवा मदहोश।