महासमुन्द

मोंहदी में संसदीय सचिव की भेंट मुलाकात
31-Mar-2023 7:32 PM
 मोंहदी में संसदीय सचिव की भेंट मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा,  31 मार्च। संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव का भेंट मुलाकात कार्यक्रम जारी है।

इसी क्रम में दुर्गा अष्टमी पर वे खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम मोहन्दी पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम मां गुफा वाली निराई माता के दर्शन प्राप्त किए तत्पश्चात भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी।

इस दौरान मोंहदी सहित विभिन्न ग्रामों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे ग्रामीणों ने प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा 15 क्विंटल से 20 क्विंटल किए जाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से खेमराज दीवान सरपंच मोंहदी, पार्वती अशोक पांडे सरपंच अरंड, सुमित्रा लेखराम बढिय़ा सरपंच चुरकी, विजय कुमार ध्रुव सरपंच हाड़ाबंद, जनपद सदस्य चंद्रहास चंद्राकर, सोसायटी अध्यक्ष कोमल महानंद, साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सेवाराम साहू, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष मामाभाचा खिलेश्वर साहू, समलिया यादव, चंदूलाल साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, खेमराज दिवान यादराम ध्रुव ढेलू राम चंद्राकर संतोष चक्रधारी नीलकंठ यादव उपसरपंच प्रतिनिधि टिकेश ठाकुर भोजराम यादव मोहित चंद्राकर नीतूसा निषाद हेमंत साहू ,खोमन ध्रुव पूनम दीवान भोला साहू संजय साहू नरेश छाता सहित खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे हुए जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिक गण तथा बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news