दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 अप्रैल। जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मशाल रैली निकाली गई।
वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में मशाल रैली निकली, जो गांधी प्रतिमा, पटेल चौक, इंदिरा मार्केट, होते हुए ग्रीन चौक में समाप्त हुई ।
रैली में शामिल विधायक अरुण वोरा ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करना लोकतंत्र की हत्या करना है। राहुल गांधी ने हमेशा सच कहा है और वह सच कहने से कभी डरे नहीं अदानी और मोदी के संबंधों के बारे में और देश के हर उद्योग में अदानी को लाभ पहुंचाने के सवाल करने पर राहुल गांधी की साजिश के तहत संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई। कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन लगातार चलता रहेगा। मशाल रैली निकली है आगे भी आंदोलन होते रहेगा।
रैली में ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, विवेक मिश्रा, अनूप वर्मा, संदीप वोरा सहित जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एनएसयूआईए युवा कांग्रेस राजीव युवा मितान क्लब व कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।े