कोरिया

बैकुंठपुर (कोरिया) 03 अपै्रल। सोमवार से मौसम शुष्क रहा और दिन भर आसमान पूरी तरह से साफ रहा, जबकि इसके एक दिन पूर्व रविवार से ही मौसम खुल गया था, लेकिन दोपहर के समय हल्के बादल आसमान में छाये रहे इसके बाद फिर शाम ढलने तक आसमान पूरी तरह से साफ हो गया और दूसरे दिन सोमवार से मौसम सुबह से लेकर दोपहर तक पूरी तरह से साफ रहा और तेज धूप लगती रही। जिस तरह से अब मौसम खुलने के बाद तेज धूप लगने लगी है, इससे आने वाले चंद दिनों में ही तेज गर्मी का अहसास होने लगेगा।
लगातार धूप के कारण में अब दिनों दिन तापमान का पारा चढ़ता जायेगा। इस वर्ष जमकर गर्मी पडऩे की संभावना है, लेकिन इस बार मार्च का महीना में अधिक गर्मी का अहसास नहीं हुआ। मार्च का महीने में आये दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था, ज्यादातर दिनों तक आसमान में बादल छाये रहे और बदली पानी की स्थिति बनती रही। मार्च माह के अंतिम दिन कोरिया जिले में जमकर बारिश हुई इसके बाद से धीरे-धीरे मौसम साफ हो गया और अब पूरी तरह से मौसम साफ हो गया है। ऐसे में अब तेजी से तापमान का पारा चढऩे से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। इसी तरह का मौसम बना रहता है, तो आने वाले कुछ दिनों में ही लोगों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।