नारायणपुर

रक्षित केन्द्र नारायणपुर में ‘परीयना’ के प्रशिक्षणार्थियों को किट वितरण
04-Apr-2023 9:31 PM
रक्षित केन्द्र नारायणपुर में ‘परीयना’ के प्रशिक्षणार्थियों को किट वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 4 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है,  वहीं दूसरी ओर जिले के युवक-युवतियों को शासन की मुख्य धारा में जोडक़र शासकीय योजनाओं के लाभान्वयन हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला नारायणपुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के तत्वावधान में ‘‘परीयना’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें जिले के युवक- युवतियों को सेना, सशस्त्र बल और पुलिस में भर्ती के लिए नि:शुल्क शारीरिक अभ्यास एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

इस योजनान्तर्गत जिले के 100 युवक-युवतियों को 12 जनवरी से 3 माह का शारीरिक एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अबुझमाड़ क्षेत्र के युवक-युवतियां भी सम्मिलित हुए हैं। वर्तमान सत्र में 41 युवक एवं 59 युवतियां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए।

आज प्रथम बैच के प्रशिक्षणार्थियों को रक्षित केन्द्र नारायणपुर में किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों को प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री जिसमें टी-शर्ट, लोवर, जूता, स्टेशनरी सामान, बर्तन आदि का वितरण कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव, जिपं अध्यक्ष श्यामबती रजनू नेताम, नपा अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिपं उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाड़, गणमान्य नागरिक  रजनू नेताम, रघु मानिकपुरी, रवि देवांगन, संजय राय एवं जिले के गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया है।

ज्ञात हो कि ‘‘परीयना’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच 12 जनवरी से 11 अप्रैल तक आयोजित होना है जिसमें शारीरिक अभ्यास का प्रशिक्षण बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड एवं लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण सनातन भवन में आयोजित किया जा रहा है। तत्पश्चात द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 12 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रस्तावित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news