कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 5 अप्रैल। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा जिला सहकारी बैंक के 2 कर्मचारियों से मारपीट के विरोध में कोरिया जिला स्थित जिला सहकारी बैंक में ताला लटका हुआ है। बैंक के सभी कर्मचारियों ने थप्पड़ के विरोध में कामकाज बंद रखा है जिसके कारण दूर-दूर गांव से आये किसान बेहद परेशान रहे।
जिला सहकारी बैंक में काफी संख्या में किसान सुबह से बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे, बाद में किसी की नजऱ बैंक के बाहर चिपकी सूचना पर गई तो पता चला कि बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, इसलिए बैंक बंद है।
वहीं बैंक पहुंचे भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश साहू ने कहा कि कांग्रेस के विधायक जो सम्मानित पद पर है, वो मारपीट पर उतारू है, ऐसे में कांग्रेस की इस सरकार के कर्मचारी काम कैसे करेंगे, सभी भयभीत है, उनकी मारपीट के कारण सरगुजा संभाग के दर्जनों बैंक दो दिन से बंद हैं, किसान परेशान हैं, जिसकी सुध लेने प्रशासन आगे नहीं आया।
किसान मजबूर होकर बैंक आता है और यहां बैंक बन्द है जिससे उसे काफी तकलीफ हो रही है।