महासमुन्द

घर में छापा, बीजा के लट्ठे व सागौन चिरान बरामद
08-Apr-2023 3:23 PM
घर में छापा, बीजा के लट्ठे व सागौन चिरान बरामद

बरामद लकड़ी की कीमत 86 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 8 अप्रैल।
वन विभाग की टीम ने ग्राम भदरसी के एक घर में छापा मारकर वहां से 8 नग सागौन लकड़ी, बीजा के लट्ठे एवं 54 नग सागौन चिरान बरामद किया है। बरामद लकड़ी की कीमत 86 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में आरोपी के विरूद्ध छग कास्ट बरान विनियमन एक्ट 1984 की धारा 5 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। वन विभाग द्वारा जारी प्रेस ज्ञप्ति में रेंजर विकास चन्द्राकर ने बताया है कि वन मंडल अधिकारी एवं एसडीओ के मार्गदर्शन में ग्राम भदरसी में यशवंत-ईश्वर चन्द्राकर के निवास एवं बाड़ी में तलाशी ली गई। जहां बीजा के लट्ठे, सागौन चिरान एवं निर्माणाधीन मकान में सागौन बीजा की चौखटें मिली हैं।

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में प्रथम दृष्टया अपराध कारित पाये जाने पर वन अपराध प्रकरण पीओआर कायम कर विवेचना की जा रही है। आरोपी के यहां तलाशी में नग बीजा लट्ठे एवं सागौन चिरान 54 नग जब्त कर डिपो में परिवहन कराया गया है। इसके अतिरिक्त बीजा चौखट 15 नग, बीजा दरवाजा 7 नग, सागौन चौखट 4 नग निर्माणाधीन मकान में लगा हुआ जब्त कर विभाग के सुपुर्द किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news