धमतरी

कुरूद विकासखंड में लक्ष्य से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन
08-Apr-2023 3:23 PM
कुरूद विकासखंड में लक्ष्य से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 8 अप्रैल। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कुरूद विकासखण्ड में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 950 से अधिक 984 मोतियाबिंद ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में किया गया। जिसमें वार्षिक  रखा गया था ।

कुरुद विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि नेत्र रोग विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में आने वाले आंखों के मरीजों को शासन द्वारा सभी प्रकार की सुविधा नेत्र चिकित्सा सहा अधिकारियों द्वारा डायग्नोस्टिक कैम्प लगाकर उपचार किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है।

नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. क्षितिज साहू ने बताया कि जिले में सर्वप्रथम बाइलेटरर मोतियाबिंद मुक्त कुरूद को किया गया, साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को 318 चश्मा वितरित किया जा चुका है। इसके अलावा मरीजों को प्रेसबायोपिक 450 और 108 प्लेन चश्मा वितरण किया जा चुका है। प्रत्येक बुधवार को एम्बुलेंस से मोतियाबिंद के मरीजों को जिला अस्पताल ले जाकर ऑपरेशन पश्चात वापिस नि: शुल्क घर तक छोड़ा जाता है।

इस काम में कुरूद विकासखण्ड के नेत्र चिकित्सा सहा.अधिकारी  चितेश साहू, राजेश सोनी, प्रवीण टण्डन, लोमेश कुर्रे, दुलेश ध्रुव, दुतेंद्र कंवर, किर्तन साहू, लिकेश्वर प्रजापति अपने-अपने सेक्टर से मोतियाबिंद मरीजो को परीक्षण कर अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस काम में  स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानिनों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news