रायगढ़

कैरियर मार्गदर्शन, युवा संवाद व सम्मान समारोह
08-Apr-2023 3:37 PM
कैरियर मार्गदर्शन, युवा संवाद व सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 अप्रैल।
अधिकारी / कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्वाधान में शिवचरण साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ ,भागवत साहू अध्यक्ष, डॉ डी डी साहू संरक्षक, कृष्ण कुमार साहू, सलाहकार अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आज सारंगढ़ साहू धर्मशाला में 7 अप्रैल को सुबेरे 11 बजे प्रतिभावाओं की नगरी सारंगढ़ में कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सर्व समाज के युवाओं एवं छात्र छात्राओं को पीएससी, सीजीपीएससी, आईआईटी, एनईईटी, व्यापम व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करना है?

इस विषय पर खास संवाद करने युवाओं के प्रेरणा दिए नीलेश कुमार क्षीरसागर (आईएएस )कलेक्टर महासमुंद सहित सारंगढ़ जिला के कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी,भागवत जायसवाल संयुक्त कलेक्टर , डॉ स्निग्धा तिवारी एसडीएम बिलाईगढ़, उमेश साहू एसडीएम महासमुंद एवं प्रशासनिक अधिकारीगण को आमंत्रित किया गया था।

उक्त कार्यक्रम में युवाओ ने बढ़-चढ़ कर अधिक संख्या में भाग लिए। चर्चा के दौरान डॉ फरिहा आलम ने बताया कि जिनके सपनों की उड़ान ऊँची है वे अपने सपनों को साकार करने का लक्ष्य रखते है, अवश्य ही सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे बताया की मैं पड़ते हुए अपने सिलेबस को चुना अपने एक लक्ष्य से आगे बढ़ा और अंतत: अपने लक्ष्य तक जरूर पहुँचा।

उन्होंने बच्चों को कहा, मन में किसी प्रकार का शंका का ना करे अपने सब्जेक्ट पर फोकस हो अपने आप पर भरोसा रखे निश्चित ही आप सफल होंगे। आपको सरकारी नौकरी शासकीय नही मिलती तो आपको प्राइवेट जॉब में भी अच्छी सैलरी जॉब मिल सकती जिसे  आप अपना कैरियर बना सकते है। ऐसी कई टिप्स के बारे में जानकारी दिए।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ. निलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर महासमुंद, डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़, स्निग्धा तिवारी एसडीएम बिलाईगढ़,भागवत जायसवाल संयुक्त कलेक्टर ,स्नेहिल साहू एसडीओपी, उमेश साहू एसडीएम महासमुंद, तहसीलदार महासमुंद,अन्य अधिकारी सहित पत्रकार अब्बास अली सैफी,दीपक थवाईत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम दौरान विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को  समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के पुरोधा, साहू समाज धर्मशाला निर्माण के जनक ,सारंगढ़ साहू समाज के आधार स्तंभ, छ ग गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू  के योगदान को याद किया गया तथा उन्हें भी समाज गौरव सम्मान से नवाजा गया साथ ही अधिकारी वर्ग में व्यासनारायण साहू सहा पंजी सहकारिता विभाग  सारंगढ़, उमेश साहू एस डी एम महासमुंद, स्नेहिल साहू एसडीओपी सारंगढ़, कोमल साहू, नायब तहसीलदार, कृष्ण कुमार साहू  परियोजना अधिकारी सारंगढ़,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ डी डी साहू, डॉ राकेश साहू,डॉ हलधर साहू,विद्यासागर साहू, सेवा कार्य हेतु सहस राम साहू, समाज सेवा वृंदा साहू सहित समाज के गौरव को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news