कवर्धा

दस लाख के गांजे संग एक गिरफ्तार, एक फरार
12-Apr-2023 8:09 PM
दस लाख के गांजे संग एक गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 12 अप्रैल। कार से गांजा तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं एक अन्य आरपी फरार है। कार में 102.300 किलो गांजा कीमती 10 लाख 23 हजार रुपये, कार कीमत- 5 लाख रूपए, मोबाइल कीमती करीब 7 हजार रुपये कुल कीमती- 15 लाख 30 हजार रुपये को बरामद किया।

पुलिस के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला जगदीश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना चिल्फी निरी. विकास बघेल के नेतृत्व में उप निरी. त्रिलोक प्रधान द्वारा 10 अप्रैल को अंतरराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट एनएच- 30 मेन रोड चिल्फी में वाहन चेकिंग टीम को निर्देशित किया था। जिस पर चिल्फी पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान कवर्धा बोड़ला से मण्डला जबलपुर की ओर आ रही एक सफेद रंग की कार क्रमांक आरजे 45 सीटी 4552 आते दिखाई दिया, जिसे हाथ का इशारा देकर रोकने का इशारा किया गया, उक्त वाहन का चालक पुलिस को देखकर 50 मीटर पहले अपने वाहन को रोक कर जंगल में फरार हो गया, जिसका काफी दूर तक पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया गया एवं जंगल में पता तलाश किया गया जिसका कोई पता नहीं चला।

वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कुमावत (22) फुलेरा  जिला जयपुर राजस्थान तथा अपने भागे हुए साथी कार चालक का नाम महेन्दर जाट निवासी नांवा जिला नागौर राजस्थान का निवासी होना बताये।

 वाहन में गांजा होने की संदेह पर संदेहियों के कब्जे की कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में रखे गांजा 60 पैकेटों में कुल 102.300 किलोग्राम गांजा मिलने से आरोपियों के विरूद्ध थाना चिल्फी में 20 (ख)  एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news