जान्जगीर-चाम्पा
सूर्यवंशी समाज का गठन
17-Apr-2023 7:30 PM

जांजगीर- चांपा, 17 अप्रैल। शनिवार 15 अप्रैल को केंद्रीय सूर्यवंशी समाज का चुनाव हुआ, जिसमें युवा अध्यक्ष के रूप में संजय गढ़वाल विजयी रहे।
प्रमुख रूप से भास्कर गढ़वाल, राजू लाठिया, कला राम राठिया, विकास लाठिया, रविन्द्र प्रधान एवं समाज के निर्वाचन अधिकारी किरण नीलेश्वर रत्नाकर, रमेश पैगवार, रामचरण प्रधान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय गढ़वाल ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही, जिससे सूर्यवंशी समाज को एक नई ऊंचाई प्रदान की जा सके।