जान्जगीर-चाम्पा

सौर सुजला योजना से किसानों की बढ़ रही आय
18-Apr-2023 3:06 PM
सौर सुजला योजना से किसानों की बढ़ रही आय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 अप्रैल।
सिंचाई हेतु सोलर पंप स्थापित कर किसान अपनी आय दुगुनी कर रहें है। सोलर पंप स्थापना से कृषकों के आय में दोगुना बढ़ोतरी होने के साथ कृषकों द्वारा लगातार सोलर पंप स्थापना हेतु मांग की जा रही है। राज्य शासन द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित की जाने वाली सोलर पंप का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को मुख्य रूप से सिंचाई उपलब्ध कराये जाना है।

जिला प्रभारी क्रेडा राम सनेही कश्यप से प्राप्त जानकारी अनुसार सौर सुजला योजना फेस 07 अंतर्गत क्रेडा द्वारा जिला जांजगीर-चांपा एवं सक्ती में कुल प्राप्त 300 लक्ष्यों के विरूद्ध शत-प्रतिशत स्वीकृति प्राप्त करते हुये संयंत्रों के स्थापना कार्य अंतिम चरण पर है एवं 87 प्रतिशत संयत्रों के कार्यशीलता भी सुनिश्चित की जा चुकी है।

उक्त योजना में सभी वर्ग के किसान सम्मिलित है, जिनके द्वारा भिंडी, मिर्ची, टमाटर, ककड़ी, मखना, लौकी, करेला एवं बरबट्टी सहित अन्य मिश्रित खेती की जा रही है। सोलर पंप से किसानों को दूरस्थ एवं पहुंच विहित क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने से सिंचित क्षेत्र का रकबा बढ़ा है एवं शून्य बिजली बिल सहित शुद्ध एवं स्वच्छ बिजली प्राप्त होने से फसल के लागत में भी कमी आने के कारण किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो रहे है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना के फेस 08 चरण के लिए किसानों को लाभान्वित किये जाने हेतु जिला जांजगीर-चांपा में 500 एवं जिला सक्ती में 400 का संभावित लक्ष्य का मांग किया गया है। फेस -07 में संलग्न (अ) ब्राउसर अनुसार 03 एचपी. में हितग्राही अंशदान राशि अ.जा., अ.ज.जा. वर्ग हेतु 7 हजार , अ.पि.व. 12 हजार एवं सामान्य वर्ग हेतु 18 हजार (प्रोसेसिंग शुल्क 3000 रू. अतिरिक्त) 05 एचपी. में हितग्राही अंशदान राशि अ.जा., अ.ज.जा. वर्ग हेतु 10 हजार अ.पि.व. 15 हजार एवं सामान्य वर्ग हेतु 20 हजार (प्रोसेसिंग शुल्क 4800 रू. अतिरिक्त) संयंत्र लागत का लगभग 95 प्रतिशत अनुदान पर दिये जा रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news