कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 20 अप्रैल। बुधवार की शाम कोरिया जिले के बंजारीडाँड़ में एक छुही खदान धंसकने से 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
सूचना पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव मौके पर पहुंची और तत्काल खदान से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ, खदान से मानमती (60) मीरा (40) दोनों ग्राम गढ़तर निवासी है, इसके अलावा राम सुंदर (45) पूजा 25 दोनो ग्राम पोटेडाँड़ निवासी हैं। शवों को निकालने के बाद रेस्क्यू का कार्य जारी था, खदान बंजारीडाँड़ के लोहरी पारा के लोहारिया नदी के पास है, यहाँ तक जाने का रास्ता कच्चा है, मौसम के खराब होने के कारण रेस्क्यू में थोड़ी परेशानी आई बाढ़ में सभी शवों को बाहर निकाला गया। चारों शवों को संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है, शुक्रवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
इस संबंध में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने बताया कि वो मौके पर ही थी, खदान पुरानी है और ग्रामीण अपने घर के उपयोग के लिए छुही मिट्टी निकालते आए थे, धंसने की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के साथ पूरा अमला जुटा रहा, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजा दिया जाएगा। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर रेस्क्यू टीम खदान का मुआयना किया गया, बताया जा रहा है कि कुल 4 लोग ही अंदर फंसे थे।