जान्जगीर-चाम्पा

आदर्श सामूहिक गौरव विवाह आज सूर्यांश प्रांगण सिवनी में
22-Apr-2023 2:54 PM
आदर्श सामूहिक गौरव विवाह आज सूर्यांश प्रांगण सिवनी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 22 अप्रैल।
सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्यांश कन्या विवाह महोत्सव के अंतर्गत 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सूर्यांश विद्यापीठ गौरव ग्राम सिवनीं (नैला) में आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के 15 जोड़े वर वधूओं का विवाह के लिए पंजीकरण प्राप्त हुआ है।

वर्तमान समय में समाज में दिखावे की संस्कृति एवं शादी-विवाह में अत्यधिक खर्च को कम कर बिना दहेज के समाज के सभी वर्ग को आर्थिक बोझ से उऋण करने के उद्देश्य से आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन किया गया है। वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे से होगा इसके पश्चात पारंपरिक रूप से बारात का स्वागत करने के पश्चात गोधूलि बेला में पाणिग्रहण एवं वरमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए उनके माता-पिता एवं परिजनों के साथ सामाजिक पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहेंगे। बिना किसी पंजीकरण शुल्क लिए विवाह का समस्त खर्च समिति द्वारा वहन किया जा रहा है।

आदर्श सामूहिक गौरव विवाह के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया (अक्ति) के अवसर पर बहुतायत मात्रा में विवाह का आयोजन किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखकर इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। सूर्यवंशी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा। इससे पूर्व भी सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के अंतिम दिवस प्रत्येक वर्ष आदर्श सामूहिक गौरव विवाह का आयोजन किया जाता है। उस समय विवाह न कर पाने वाले समाज के सभी वर्ग के परिवारों के लिए इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए पात्र जोड़ों का आवेदन जिला प्रशासन को प्रेषित किया जा रहा है ताकि शासन से मिलने वाला प्रोत्साहन राशि मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news