कवर्धा

अकबर ने नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का किया लोकार्पण
23-Apr-2023 8:45 PM
अकबर ने नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का किया लोकार्पण

पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 23 अप्रैल। कबीरधाम जिले के बोड़ला अनु. विभाग के नक्सल प्रभावित ग्राम झलमला में नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण अक्षय तृतीया पर किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने उक्त थाना भवन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर, रिबन काटकर लोकार्पण किया गया। जिसके पश्चात थाना प्रभारी कक्षा में रखे रोजनामचा में शुभकामना संदेश लिखकर थाना झलमला में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों को नवीन थाना भवन के लिए बधाई दी।

उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के अधिकारी जवानों से बेझिझक होकर मिले और अपनी समस्याओं को बताएं तथा पुलिस अधिकारी जवानों को कहा गया की क्षेत्रवासी आम जनों से अत्यंत ही सहजता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें, पुलिस और आम जनता के बेहतर संबंध से ही अपराधिक गतिविधियों को पूर्णता समाप्त किया जा सकता है। कहकर सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण एवं वनांचल क्षेत्र के सम्मानीय ग्रामवासी, महिला पुरुषों के साथ थाना भवन का अवलोकन कर अधिकारी जवानों एवं ग्राम वासियों के साथ भोजन ग्रहण किया गया।

इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,  रामकली हंसराम धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, अमिता प्रभाती मरकाम जनपद पंचायत अध्यक्ष, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  जगदीश उईके, थाना प्रभारी झलमला निरीक्षक रामकिशन मरकाम, थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक  दुर्गेश रावटे, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक  विकास बघेल, एवं अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि गण एवं वनांचल क्षेत्रवासी महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news