कवर्धा

पिकअप पलटने से एक की मौत, 9 घायल
26-Apr-2023 2:22 PM
पिकअप पलटने से एक की मौत, 9 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला,26 अप्रैल। कल कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड मुख्यालय के दलदली वनांचल क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार से सवारी भरकर पीपरखूंटा की ओर जा रही पिकअप पलट गई। हादसे में एक बैगा आदिवासी की मौत हो गई है, वहीं 9 लोग घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद तरेगांव जंगल पुलिस के जवानों ने लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले पीएचसी तरेगांव जंगल ले गए। यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला एवं जिला चिकित्सालय कवर्धा पहुंचाया गया, जहां दस घायलों में एक की मौत हो गई।

साप्ताहिक बाजार से लौटते हादसा

मंगलवार को दलदली साप्ताहिक बाजार में दलदली के आसपास के 5 पंचायतों के दर्जन से अधिक गांव के बैगा आदिवासी खरीदी करने बाजार में आते हैं। कल बाजार के दिन खरीदारी कर शाम को गांव के ही  पिकअप से अपने गांव पीपरखूंटा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान दलदली से एक किलोमीटर दूर मुकाम रोड में पिकअप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 9 लोग घायल हो गये और एक की मौत हो गई।

 पुलिस और लोगों ने पहुंचाई मदद

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी युवराज सिंह के निर्देश पर तरेगांव पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ मदद पहुंचाने में जुट गए। लोगों को किसी तरह वाहन जुटाकर वाहन में बिठाकर प्राथमिक उपचार के लिए तरेगांव जंगल व गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला एवं जिला चिकित्सालय कबीरधाम पहुंचाने का प्रबन्ध किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों  का भी योगदान रहा।

थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को जब्त तक कर थाना लाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

घटना के विषय में तरेगांव जंगल के थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया कि दलदली मुकाम रोड पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेएन 4095 पलटने से 10 लोग घायल हो गए, जिनमें गंभीर रूप से घायल मानसिंह पिता भदू (35 वर्ष)पीपरखूंटा की मौत हो गई है।

इसके अलावा दशरू पिता चरवाहा (70) पीपरखूंटा, बरतू बैगा पिता झगरू बैगा (55) पिपरखूँटा, दशमा पति राम सिंह (50 ) पीपरखूंटा ,रमिया बाई पति पचहा (55) हड़ही ,समलबाई सुमरित उम्र 50 वर्ष हड़ही , उजियारा पति जगत (500 हड़ही, खजहि बाईपति कार्तिक (58) पिपरखूँटा, सातो पति सम्मल बैगा (32) पिपरखूँटा का 4 माह का बच्चा फ्रेम एवं प्रियंका (3) भी घायल हो गए, इन्हें सामान्य छोटे भाई हैं जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि काशीराम उइके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचकर घायलों मिले, साथ ही अस्पताल प्रबंधन से इनके इलाज के विषय में जानकारी ली।

मोटरसाइकिलों में टक्कर, 3 घायल

आज सुबह नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नंबर 15 अमली टोला में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो जाने से 3 लोग घायल हो गए।

 घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्राम अमलीटोला के दोनों मोटरसाइकिल सवार विपरीत दिशा से आते हुए अस्पताल दैहान के पास मोड़ पर आपस में टकरा गए, जिससे तुलेश्वर मेरावी पिता पंचराम मेरावी (17), छम्मन  मरकाम पिता  रमुअ मरकाम (18) जागेश्वर धुर्वे पिता काशी धुर्वे (21) तीनों वार्ड नंबर 15 अमलीटोला निवासी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कबीरधाम जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news