कोरिया
शिक्षक कांग्रेस कोरिया और एमसीबी की संयुक्त बैठक 30 को
27-Apr-2023 6:23 PM

मनेन्द्रगढ़, 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस जिला कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की संयुक्त बैठक 30 अप्रैल को मनेंद्रगढ़ में आयोजित की गई है। बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, जिला कोरिया के अध्यक्ष गजानन तिवारी सहित जिले के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नव गठित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
प्रांतीय सचिव टी. विजय गोपाल राव ने कोरिया और एमसीबी जिले के छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से चुनाव में भाग लेने की अपील की है।