कांकेर

कांग्रेस की आवाज बनाने वक्ताओं के चयन के लिए 13 ने दिया साक्षात्कार
29-Apr-2023 9:34 PM
कांग्रेस की आवाज बनाने वक्ताओं के चयन के लिए  13 ने दिया साक्षात्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 कांकेर,  29 अप्रैल।
विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक जिले में कांग्रेस की आवाज बनाने वक्ताओं के चयन के लिए 13 लोगों ने पार्टी बैठक में अपना साक्षात्कार दिया।

 कांकेर जिले के प्रभारी गीतेश गांधी, जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी की उपस्थिति में वक्ता चयन के लिए साक्षात्कार हुआ। जिसमें जिले से 13 वक्ताओं ने हिस्सा लिया और अपने प्रस्तुति दिए। 

 इस दौरान प्रभारी गीतेश गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूत और प्रखर आवाज बन सकते है ऐसे लोगों का चयन हमे जिला स्तर पर करना है उन्होंने क्रमानुसार प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन किया।

 गीतेश गांधी ने कहा कि वक्ता चयन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है जिसमें देश में किसानों की स्थिति और राज्य में किसानों की स्थिति, केंद्र सरकार की गलत नीतियों को नुक्कड़ सभाओं व विभिन्न माध्यमों से उजागर करना है जिसमें केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर बनाम केंद्र की बेरोजगारी दर,भारत निर्माण में कांग्रेस का योगदान जैसे मुद्दों पर वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम  ने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का एक ही नारा बुलंद था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार और इस जुमले के साथ पूरी भाजपा सडक़ों पर थी और कहीं ना कहीं यूपीए सरकार को महंगाई के मामले में घेर रही थी। देश की जनता ने इस जुमले को हाथों हाथ लिया और 2014 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार में बैठाया लेकिन आज देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। आज देश की जनता जिससे सबसे ज्यादा त्रस्त है वह मुद्दा मीडिया की सुर्खियों से गायब है । 

जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों तथा केंद्र सरकार की नाकामियों को बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार जताते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। 

इस दौरान प्रमुख रूप से कमला गुप्ता, गोमती सलाम, रमाशंकर दर्रो, तरेन्द्र भंडारी मनोज जैन, यासमीन खान, धर्मेंद्र मेहता, नरेश बिछिया, अजय भासवानी, तारस सिन्हा, सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news