कोरबा

जनचौपाल में 100 से अधिक आवेदन
03-May-2023 2:16 PM
जनचौपाल में 100 से अधिक आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 3 मई। अपर कलेक्टर  प्रदीप साहू और निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के दूरस्थ  क्षेत्रों से आए आमजनों की एक-एक कर समस्याएं सुनी। जनचौपाल में आज 100 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।

पोड़ी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी ललिता बाई ने जनचौपाल में आवेदन देकर शिकायत किया कि उक्त गांव में उनके व उनके पति के नाम पर 0.607 हेक्टेयर रकबे का पट्टा शासन द्वारा प्रदाय किया गया है। जहां वह अपना घर बनाना चाह रही है। आवेदिका ने बताया कि ग्राम के ही अन्य लोगों द्वारा उनके जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु उनके द्वारा उक्त जमीन पर ऋण पुस्तिका प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

अपर कलेक्टर ने ललिता बाई के आवेदन पर सम्बंधित तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बालको परसाभाठा निवासी शारदा बरेठ ने जनचौपाल में आवेदन देकर कहा कि उनके पति बालको कंपनी में पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से एनटीपीसी जीई पावर सर्विस में कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान ही पिछले वर्ष उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो गया और वे ड्यूटी करने में असमर्थ हो गए, उनका इलाज कोरबा के अस्पताल में चल रहा है।

 उन्होंने बताया कि उनके घर में वर्तमान में कमाने वाला कोई व्यस्क सदस्य नही है। साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बालको प्रभारी द्वारा उनके पति के इलाज के लिए किसी प्रकार की सहायता नहीं की गई है, साथ ही उनके पति के वेतन का भुगतान भी नही किया गया है। इस हेतु उनके द्वारा उनके पति के स्वास्थ्य इलाज हेतु प्रशासनिक मदद एवं लंबित वेतन के भुगतान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अपर कलेक्टर ने इस पर श्रम अधिकारी को प्रकरण की पूर्ण जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

जनचौपाल में उपरोक्त आवेदनों के अलावा सीमांकन, नामांतरण, अतिक्रमण हटाने, ईलाज के लिए सहयोग की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर लोगों ने आवेदन दिए। जिनका संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेने, यथाशीघ्र जांच पूर्ण करने एवं समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news