कांकेर

मनकेशरी क्रेशर प्लांट बन्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
03-May-2023 2:35 PM
मनकेशरी क्रेशर प्लांट बन्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 3 मई। मनकेशरी स्थित क्रेशर प्लांट बन्द करने की मांग को लेकर आदिवासी एकता महासभा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

उक्त धरने में बड़ी संख्या में आदिवासी महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया। ग्राम मनकेशरी स्थित संजय कृष्णानी द्वारा संचालित क्रेशर प्लांट को बन्द कराने ग्राम पंचायत मनकेशरी द्वारा पेशा कानून 2022 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के आधार पर गठित ग्रामसभा में निर्णय लिया गया। बैठक में लगभग 3 सौ ग्राम सदस्यों की संख्या रही हैं। जिसमे ग्राम पंचायत मनकेशरी द्वारा पत्र क्र.056 में सात बिन्दुओं पर विस्तृत एक ज्ञापन कांकेर कलेक्टर को सौंंप कर कार्रवाई की मांग की गई।

मांग पत्र में अनुबंध को खारिज करने, पर्यावरण जल वायु को दूषित करने के कारण उक्त कम्पनी से जुर्माना लगाने, हुए नुकसान फसलों, घर, बोर आदि को हो रही क्षति का मुआवजा किसानों व ग्रामीणों को दिया जाए। अवैध रूप से मुरूम खनन करने के लिए संजय कृष्णानी पर दण्डात्मक कार्रवाई करने ,वर्ष 2009 से आज तक सभी किसानों को मुआवजा व क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पुरुषोत्तम मरकाम अध्यक्ष आदिव एकता महासभा, कांकेर ने किया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केशर प्लांट के अवैधानिक कार्यों को प्रशासनिक राजनैतिक संरक्षण प्रदान किया जाता है। धरना के बाद कलेक्ट्रेड पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। उक्त धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से देवचंद भास्कर, नरसो बाई नरेटी, देवेन्द्र मेश्राम, राजेन्द्र भास्कर, कोमल मरकाम, अनिता नेताम, अम्बिका सोनवानी, संतोष वरिहा, किरण निषाद आदि  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news