कवर्धा

पत्थर बांधकर फेंका था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 मई। आज विकासखंड के सुदूर वनांचल के रेंगाखारजंगल थाना क्षेत्र के बहेराखार बांध में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने भी हत्या की आशंका जताई है।
बुधवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने बहेराखार बांध में लाश होने की जानकारी दी। अज्ञात महिला की पीठ पानी से बाहर दिख रही थी। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से लाश को बाहर निकाला। रेंगाखार पुलिस ने बताया कि शव10 से 15 दिन पुराना है।
पुलिस के अनुसार महिला की लाश को अज्ञात आरोपियों ने 10 से 15 किलो के पत्थरों से बांधकर बहेराखार बांध में डाला गया था। संभवत: घटना 10 से 15 दिन पुरानी है। पानी में महिला का शव पूरी तरीके से क्षत-विक्षत हो चुका है। शव का पोस्टमार्टम रायपुर में ही किया जाएगा, इसकी तैयारी पुलिस के द्वारा की जा रही है। शव के पहचान के लिए पुलिस ने हुलिया बताते हुए जानकारी दी है कि महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी, जिसका कद 5 फीट 3 इंच के करीब है और महिला गुलाबी रंग की साड़ी-ब्लाउज पहनी थी। महिला के शव के ऊपर ही पेटीकोट और साड़ी की मदद से पत्थरों को बांधा गया था, इसके अलावा महिला के बाएं हथेली में गोदना से फूल बना हुआ है।
इस तरह घटना की जानकारी रेंगाखार पुलिस के द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के थानों में में दी गई है, जिससे मृतक महिला की पहचान हो सके। ताजा घटनाक्रम में सालहेवारा व आसपास के थाना से पुलिस को दर्ज गुम इंसान के आधार पर शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल में स्थित रेंगाखार थाना क्षेत्र में अभी कुछ दिनों से लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही है। विशेषकर बहेराखार बांध में प्रतिवर्ष एक-दो घटनाएं घटती रहती है, जिसमें आत्महत्या के अलावा हत्या के उपरांत लोगों के शव मिलते रहते हैं या हत्या कर उन्हें बांध के आसपास डाल दिया जाता है ।