कवर्धा

बेरोजगारी भत्ता योजना से युवाओं को मिल रहा आर्थिक संबल
06-May-2023 9:14 PM
बेरोजगारी भत्ता योजना से युवाओं को मिल रहा आर्थिक संबल

भत्ते की राशि से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे युवा

कवर्धा, 6 मई। छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना बेरोजगार युवाओं को सम्बल प्रदान कर रही है। बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता एक मुख्य साधन के रूप में काम आ रही है। योजना से बेरोजगार व्यक्तियों को न सिर्फ राहत मिली है बल्कि यह भत्ता पाकर वे अपना अध्ययन एवं रोजगार तलाश करने का कार्य स्वाभिमान के साथ पूरा कर पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं की आर्थिक स्थिति और स्वाभिमान को ध्यान रखते हुए बेरेजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। कई ऐसे परिवार है जो आर्थिक रूप से कमजोर या पारिवारिक बोझ के कारण अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पुस्तक सहित अन्य सामग्री नहीं खरीद पाते है। उन परिवार के बच्चों के पढ़ाई के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना वरदान साबित होगा। जिससे वे अपने सपने को पूरा कर पाएंगे। ढाई हजार रूपए मिलने से बेरोजगार युवाओं की अपने पालकों और दूसरो पर निर्भरता कम होगी।

कबीरधाम जिले के ग्राम सिंघनपुरी के युवक गौप्रताप साहू ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से है। वह बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है और सीडीएस में जाना चाहता है। जिससे अच्छी नौकरी पाकर अपने घर की जिम्मेदारियों में सहयोग कर सके। उन्होंने बताया कि अभी पढ़ाई के लिए घर से कुछ पैसे मिल जाते है। लेकिन आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तक खरीदने और कोचिंग क्लास की फीस आदि भरने में बहुत अधिक पैसे खर्च होते है। इसके लिए मन में चिंता थी कि इसकी व्यवस्था कैसे होगी, लेकिन अब इन सब की जिम्मेदारी प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ले ली है। उन्होंने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का सुनहरा भविष्य गढऩे बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। गौप्रताप साहू ने बताया कि इस योजना की जानकारी मिलने पर उसने ऑनलाइन पंजीयन कर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाया है।

और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र हो गया है। इसके बाद उन्हें अप्रैल महीने का 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता भी मिल गया है। वह कहता है कि इस पैसे का सदुपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके, फीस और कोचिंग में करेगा। सीएम भूपेश बघेल की इस योजना से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी। गौप्रताप ने ऐसी उपयोगी एवं राहत प्रदान करने वाली बेरोजगारी भत्ता योजना संचालित करने के लिए सीएम का आभार व्यक्त कर कहा है कि हर पात्र युवा को इसका लाभ जरूर लेना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत सभी पात्र हितग्राहियों को 2500 रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा तथा योजना के अमल के बाद कबीरधाम जिले के युवाओं में इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। अब तक जिले के कवर्धा, पंडरिया, बोडला, सहसपुर लाहोरा और सभी नगर पंचायतों क्षेत्रों से 5834 हितग्राहियों ने पंजीयन करवाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news