कवर्धा

आईपीएल में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार
08-May-2023 2:56 PM
आईपीएल में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 8 मई। आई.पी.एल. मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते एक सटोरी को थाना पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। मोबाईल फोन के माध्यम से कर रहा था आई.पी.एल. मुंबई इंडियन वर्सेस चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन। सटोरिए से 2 मोबाईल , नगदी रकम जब्त किया गया।

शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत कार्रवाई कर इस पर पूर्णत: अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। शासन के मंशानुसार कबीरधाम जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा कबीरधाम पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम 6 मई को थाना पंडरिया पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बांधा में मोहन चंद्राकर आई. पी.एल. मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज कुमार पटेल द्वारा थाना प्रभारी पंडरिया को सटोरिया को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना पंडरिया पुलिस की टीम ग्राम बांधा  जाकर मुखबिर द्वारा बताये संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम मोहन चंद्राकर (37) बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मोहन चंद्राकर के पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में आई.पी.एल के मैच मुंबई इंडियन बनाम चेन्नई सुपर किंग मैच में  एप्प एवं व्हाट्सप्प बिजनेश के माध्यम ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी मोहन चंद्राकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन, नगदी 2500 जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरिया में धारा 06,07 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news