कांकेर

10वीं-12वीं की प्रावीण्य सूची में कांकेर के पांच
10-May-2023 9:19 PM
10वीं-12वीं की प्रावीण्य सूची में कांकेर के पांच

  कलेक्टर व डॉक्टर बनने की इच्छा जताई  
  मेरिट सूची में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के ही सरकारी स्कूलों का नाम रहा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर,  10 मई।
हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफि केट परीक्षा में जिले के पैराडाईज स्कूल कांकेर के प्रियल देवांगन ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है, वहीं हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की दसवीं बोर्ड में जिले से चार छात्रों ने टॉप टेन की मेरिट सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। दसवीं बोर्ड की मेरिट सूची में आने वाले सभी छात्र सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत रहे हैं। बच्चों ने मेरिट सूची में आने का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर स्टाफ को दिया है।

हायर सेकंडरी बोर्ड छत्तीसगढ़ ने आज बारहवीं और दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में कांकेर शहर के पैराडाइज प्राइवेट स्कूल के प्रियल देवांगन ने टॉप टेन की मेरिट में 8वां स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व जिले का नाम रौशन की है। 

वहीं दसवीं बोर्ड में नक्सल प्रभावित क्ष्ेात्र कोयलीबेड़ा ब्लॉक के एस्सेबेड़ा ,गोंडांहूर और कांकेर ब्लॉक से कोदागांव जैसे पिछड़े क्षेत्र के सरकारी स्कूलों से चार बच्चे मेरिट सूची में आकर अपने गांव और परिवार का नाम रौशन किया है। 

डॉक्टर बनना चाहती हैं प्रियल

बारहवीं बोर्ड की सूची में 8वां रैंक में स्थान पाने वाली प्रियल देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती है। प्रियल प्रतिदिन 7 घंटा पढ़ाई करती थीं। पढ़ाई के कारण वह टीवी देखना बंद कर दी थी। उनके घर में हर्ष का माहौल है। प्रियल को शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा रहा। 

प्रियल ने कहा कि स्कूल की रोजाना की पढ़ाई को घर आकर रिवीजन करना उनका रोजाना का रूटीन था, जिससे उन्हें परीक्षा के समय पढ़ाई करने में आसानी हुई। प्रियल के पिता शहर के व्यवसायी है, वहीं उनकी माता गृहणी है। उनके बड़े भाई कालेज की पढ़ाई कर रहे है। प्रियल ने 10वीं बोर्ड में भी 97 प्रतिशत अंक हासिल की थी। कोरोना काल में मेरिट सूची नहीं बनने के कारण रैंक के बारे में पता नहीं चला था।  प्रियल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के शिक्षको और ट्यूशन के शिक्षक को दिया है।

पैराडाइज स्कूल की प्राचार्य  रश्मि रजक ने बताया कि प्रियल देवांगन की इस सफलता का श्रेय स्वयं प्रियल देवांगन, उनके माता-पिता एवं पैराडाइज स्कूल के सभी विषय शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ को जाता है जिनके कारण उन्होंने मेरिट में स्थान बनाया। पैराडाइज स्कूल के सभी शिक्षक बहुत ही लगन से प्रत्येक बच्चों को शिक्षण प्रदान करते है ।

कलेक्टर बनना चाहती है ंरिया
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कोयलीबेड़ा ब्लॅाक के शासकीय उमावि एस्सेबेड़ा की छात्रा रिया हालदार ने 600 में 583 अंक 98 प्रतिशत के साथ प्रदेश की मेेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त की है । वह कलेक्टर बनना चाहती हैं। वह प्रतिदिन 7 घंटा पढ़ती थी। उसे पढ़ाई के प्रति काफी रुचि है। मेरिट में आने का श्रेय वह अपने माता- पिता व टीचर स्टाफ  के अलावा वह अपने ट्यूषन टीचर को देती है। जिसने पढ़ाई के अलावा कैरियर के बारे में भी उसे गाईड करते थे।

सीए बनना चाहता है अखिल 
हाईस्कूल बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आठवां रैंक पाने वाले  कांकेर ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उमावि के छात्र अखिल सेन आगे चलकर सीए बनना चाहता है। वह प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ाई करता था। उसने अपनी सफलता के लिए अपने पैरेंट्स व स्कूल स्टाफ  को श्रेय दिया है।

स्नेहा मेरिट में आठवां
कोयलीबेड़ा ब्लॉक की गोंडाहूर ग्राम की शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला की स्नेहा हालदार ने छत्तीसगढ़ हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में 583 अंक प्राप्त की है। वह प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले के साथ अपने स्कूल और गांव का नाम भी रौशन किया। 

लेखिका का मेरिट में 10वां स्थान
इसी तरह शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय माटोली कांकेर की लेखिका उर्वासा ने मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त की है। परीक्षा में वह 97 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। इनकी सफलता का श्रेय  भी उनके टीचर स्टाफ  को जाता है। पढ़ाई को वह हमेशा गंभीरता से लेती रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news