कांकेर

शराब घोटाले में नैतिकता के आधार पर भूपेश बघेल इस्तीफा दें- विक्रम उसेंडी
11-May-2023 9:52 PM
शराब घोटाले में नैतिकता के आधार पर भूपेश बघेल इस्तीफा दें- विक्रम उसेंडी

शराब घोटाला के खिलाफ  भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 11 मई ।
दो हजार करोड़ रूप्ए के शराब घोटाला के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के  प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन के तहत कांकेर में भी कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जनजागरण करने का आह्वान किया।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की सरकार प्रदेश के गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार जिसने शराबबंदी का वादा करके सत्ता हासिल की है और अवैध शराब के जरिये 2 हजार करोड़ का  शराब घोटाला कर दिया। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ये धोखा और अन्याय है। ऐसे सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

श्री उसेंडी ने कहा कि भूपेश बघेल को शराब घोटाले में नैतिकता के अधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कांकेर जिले में अधिकारियों के माध्यम से दबाव डालकर दल बदल कराया जा रहा है। जो अधिकारी चापलूसी करते कांग्रेस सरकार का काम कर रहे हैं, उनका भी हिसाब-किताब भाजपा सरकार आने के बाद किया जाएगा। प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। आने वाले चुनाव में जनता इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने तैयार बैठी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व शराबबंदी के लिए गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी, परंतु शराब को भ्रष्टाचार का माध्यम बना दिया है। यह शराब घोटाला मुख्यमंत्री की शह पर हुआ है। इससे पहले चावल घोटाला हुआ है । घोटाला कांग्रेस के चरित्र में शामिल हो गया है। पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने नारायणपुर में प्याज की आड़ में अवैध शराब बेचने के लिए पहुंचने पर कहा कि ये सब आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके भ्रष्ट नेताओं के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। 

उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश की अवैध शराब नारायण्पुर जैसे संवेदनशील जिले में पहुंच रही है जो कि आबकारी मंत्री के संरक्षण बिना नहीं हो सकता। 

महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने सरकार पर आरोप लगाते कहा कि इसी कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी करने के बजाय सरकारी शराब दुकानों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है। कांग्रेसियों का चरित्र ही है सत्ता में आते ही घोटाले व भ्रष्टाचार करने का है।

सभा का संचालन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने किया । इस अवसर पर सुमित्रा मरकोले,गौतम उइके,निर्मला नेताम, असीम राय ,सुषमा गंजीर,राजा देवनानी, डॉ देवेन्द्र कुमार साहू, छत्र प्रताप दुग्गा, पंचू नायक,मुकेश संचेती,अब्दुल खलील खान, नीलू तिवारी,राकेश शर्मा, दोलेश जैन,हेमेंद्र ठाकुर,ईश्वर कावड़े,भानु नेताम,राजीव श्रीवास,रोशन मिश्रा,शैलेंद्र शोरी,सुनील जायसवाल, गिरधर यादव, जतिन अटभैया,मन्नू राम कुमेटी,राजेंद्र गौर,पियूष वलेचा,राजेश नायर, गोलू तिवारी,उगेश्वरी उईके,अनूसिया सोनवानी, सामंत शोरी,बलराम,साहू, भरत साहू,तिलक मरकाम,गजेंद्र नाग,दिनेश रजक सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news