कांकेर

आईपीएल सट्टा, 2 करोड़ के खातों को किया फ्रीज
12-May-2023 2:23 PM
आईपीएल सट्टा, 2 करोड़ के खातों को किया फ्रीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 मई।
आईपीएल सट्टा पर कांकेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के चलते लगभग 02 करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए खाईवाल सटोरीयों के 02 खातों को होल्ड कर खातों में लगभग 02 करोड़ का लेन देन तथा खाते में शेष राशि 3.50 लाख रुपया फ्रिज कराया गया।

पुलिस की लगातार छापेमारी से 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 03 नग मोबाईल जप्ती किया गया। आरोपीगणों ने महादेव एप के माध्यम से आन लाईन सट्टा में पैसा लगाया जिसमें अरोपीयों के मोबाईल में आनलाईन आईपीएल खेलने एवं पैसे लेन देन का साक्ष्य मिला है। संदिग्ध खातों की जांच जारी है और भी बड़े नाम खुलासे की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा सट्टा के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्रवाई करने अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु सायबर सेल, थाना कांकेर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर लगाकर सूचना एकत्रित की जा रही हैं।

इसी तारतम्य में 11 मई को सट्टा के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्रवाई करने एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने एसपी के  विशेष निर्देशन पर थाना कांकेर पुलिस टीम गोपनीय सूत्रों से विश्वनीय सूचना के आधार पर रवाना होकर सट्टे बाजों के विरूद्ध कार्रवाई कर क्रमश: घड़ी चौक, लेकव्यू हॉटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर पास मोबाईल से महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुये कमश:  राकेश रजक, घनश्याम धनकर और टोमन कुमार यादव को पकड़ा गया। 

गवाहों के समक्ष उनके मोबाइलों को चेक किया गया जिसमें ऑनलाईन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुए महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया। सट्टा का लेन देन किये गये खातों को जांच किया गया, जिसमें करोड़ों रूपयों के संदिग्ध लेन देन होने से दोनों खातों को होल्ड कराया गया। खाता धारक अंशुल प्रसाद निवासी भिलाई और संदीप उपाध्याय निवासी दुर्ग हैं। जिसमें आईपीएल सीजन के दौरान दोनों खातों में 01 करोड 93 लाख रूपये का लेनदेन होना पाया गया तथा वर्तमान में 03,52,778. 00 रूपये शेष बचे होने से रकम को होल्ड कराया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। अन्य संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर दबिश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है। आईपीएल सट्टा पर लगातार कार्रवाई जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news