कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 12 मई। संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने 1536.7 लाख के 5 बड़े पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्राम सारा और ग्राम तरगवंा मेें आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमति सिंहदेव ने कहा कि क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो रही है।
पुल के निर्माण से आमजन के आवागमन में राहत मिलेगी और दूरी भी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में क्षेत्र में लगभग ग्रामीण सडक़ों का जाल बिछ गया हैं, इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया को विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी है, हाल ही में बैकुंठपुर के गेज नदी पर रियासतकालीन पुल के बगल से नवीन पुल का निर्माण शुरू हो गया है। जिसके निर्माण से संकरे पुल को और चौड़ा हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 1536.7 लाख के 5 पुलों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया, जिसमें नगर से सलका मार्ग पर दो पुल, बैकुंठपुर जूनापारा कुडेली मार्ग पर एक पुल और खाड़ा रनई मार्ग पर दो पुल का निर्माण होगा। सभी सडक़े पीएमजीएसवाय की है, जहां इन पुलों का निर्माण होना है, भूमिपूजन के बाद पुल का फाउंडेशन की खुदाई शुरू हो गयी।