बेमेतरा

समीक्षा बैठक में डोर टू डोर जाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने निर्देश
18-May-2023 3:43 PM
समीक्षा बैठक में डोर टू डोर जाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 मई।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह ने बुधवार को विकासखंड बेमेतरा के समस्त सामान्य सेवा केन्द्र सीएससी, च्वाइस सेंटर के ऑपरेटरों, ग्राम सचिवों व मितानिन की बैठक आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। एसडीएम ने समस्त वी.एल.ई ,सी.एस.सी. ऑपरेटर को डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना व सर्वे कर ऑनलाइन एंट्री 31 मई 2023 तक पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन को वी.एल.ई., सी.एस.सी. ऑपरेटर से समन्वय कर हितग्राहियों को शिविर स्थल तक लाने और ऑपरेटरों के साथ डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने व सर्वे कार्य पूर्ण करने में सहयोग करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 50 हजार से 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार सुविधा दिया जाता है। 

उन्होंने जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश ऑपरेटरों को दिए। जिले में वर्तमान में कुल 9 लाख हितग्राहियों में 5.98 लाख हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में सिर्फ 40-50 वीएलई ही काम कर रहे हैं, जिस पर उन्होने समस्त वीएलई को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए।

एसडीएम सुरुचि सिंह ने जानकारी दी की समस्त राशन कार्डधारी परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र होंगे तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु मरीज ,हितग्राही को अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य है।आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में ले सकते हैं। 

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों के लिए 20 लाख तक नि:शुल्क ईलाज हेतु हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news