बस्तर

भेजापदर देवी माता के मड़ई मेला में ईविप्रा उपाध्यक्ष हुए शामिल
19-May-2023 9:01 PM
भेजापदर देवी माता के मड़ई मेला में ईविप्रा उपाध्यक्ष हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 मई।
ग्राम पंचायत भेजापदर देवी माता के मड़ई मेला में ईविप्रा उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा शामिल हुए।

ईविप्रा उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने देवी माता के मेला में दूरदराज़ से आए ग्रामवासियों को संबोधित करते कहा कि इसकी ख्याति देश की सीमा से बाहर विदेशों तक में है। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, तब से आदिवासी संस्कृति के समस्त घटकों को संरक्षित करने राज्य की भूपेश सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  की मंशानुरूप हमारे आस्था के केंद्र मेला मंडई के लिए राशि भी आबंटित की जा रही है। कांग्रेस की भूपेश सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है।

देवी माता के मेला मे पूजा अर्चना पश्चात समीप ग्रामों से आए अन्य देवी- देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि व प्रगति की कामना की और कहा कांग्रेस सरकार के लगातार प्रयासों से आज वनांचल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम-पंचायतों के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

कार्यक्रम में राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य/महामंत्री अनवर खान, ईविप्रा सदस्य सियाराम नाग, जनपद उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी, सरपंच संघ अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच बुधसन कश्यप, जलन्धर नाग, घनश्याम महापात्र, सोनारू नाग, अरुण गुप्ता, विजय ध्रुव, राहुल सिंह, सत्यम चौधरी, रोहित सिंह व अन्य पदाधिकारी मड़ई मेला शामिल रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news