बेमेतरा

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत
20-May-2023 2:38 PM
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने पुलिस  को करनी पड़ी भारी मशक्कत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मई।
प्रदेश सरकार से सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजयुमो द्वारा भारी उत्साह और जोश के साथ प्रदर्शन किया गया। पुराना बस स्टैंड पर आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले भर के कार्याकर्ता व पदाधिकारी एकजुट हुए थे। घेराव के लिए कलक्टोरेट जा रहे युवा मोर्चा के काफिले को रोकने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा है।

भाजयुमो मोर्चा द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन की कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जंगी प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल सदस्यों व पदाधिकारी शामिल हुए। जिला कार्यालय रवानगी से पहले आंदोलनकारियों द्वारा पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों ने सभी बेरोजगारो केा भत्ता देने एवं बिते 4 साल का बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की।

लोग घंटों परेशान रहे, बसों का रूट बदला गया 
घेराव व रैली के कारण नेशनल हाईवे में सिमगा व बेरला की ओर जाने वाले दो पहिया, चार पहिया, माल वाहक व यात्री बसों को आगे जाने से रोक दिया गया जिसके कारण वाहनों के लिए रूट बदलना पड़ा या फिर आंदोलन छंटने का इंतजार करना पड़ा। इस बीच लोग घंटों तक परेशान रहे।

भाजयुमो सम्भाग प्रभारी भूपेंद्र नाग ने कहा कि भूपेश सरकार के झूठे वादों इरादों और झूठी घोषणाओं से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल ने कहा कि छग में दिनदहाड़े लूट, चोरी, डकैती, हत्या आम बात हो गई है। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पूरे युवाओं की तरफ से कांग्रेसी सरकार को चेताने आए हैं कि प्रदेश में ऐसे संवेदनहीन सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक हक नहीं बनता, जो अपनी जनता के हितों से खिलवाड़ करें। भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने कहा कि हम पूरे जिले में युवाओं के बीच जाकर जनजागरण चलाकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने एक धर्मयुद्ध के लिए मैदान में आए हैं। भाजयुमो जिला प्रभारी शुभम शर्मा व जिला सह प्रभारी अनुराग चौरसिया ने कहा कि पूरे कार्यकाल में कांग्रेस के नेताओं ने जमकर छत्तीसगढिय़ों का शोषण किया है।

इस दौरान संध्या परगनिहा, विकास दीवान, अजय तिवारी, विजय सिन्हा, दीपेश साहू, बलराम पटेल, आयुष शर्मा, तनु दीवान, योगेश वर्मा, केशव साहू, मोंटी साहू, तारण राजपूत, आशीष सोनी, मोंटी साहू, देवादास चतुर्वेदी, हरिकिशन कुर्रे, धर्मेंद्र साहू, सुरेश निषाद, अभिषेक राजपूत, गजेन्द्र साहू, गोपी देवांगन, दीक्षांश साहू, जितेंद्र साहू, युवराज लोधी, तोपसिंग साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंडी गेट का बेरिगेट्स तोडक़र आगे बढ़ गए आंदोलनकारी 
धरना प्रदर्शन के बाद आज बेरोजगारों के पक्ष में कलेक्टोरेट का घेराव करने के लिए सैकड़ो की संख्या में रवाना हुए। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा दो स्थानों पर बेेंरिकेटस लगाए हुए थे। इसमें पहला बेरिकेड्स मंडी गेट दो में बनाया गया था। इसे तोड़ते हुुए आंदोलनकारियों ने दूसरे बेरिकेटस के पास पहुंचे थे जहां आंदोलनकारियों को रोकने जिक जैक चैक में रोकने के लिए चाक चौबंध प्रबंध किया गया था। 

मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों व सदस्यों ने 20 से अधिक टीनसेड को तोड़ते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था होने के कारण आंदोलनकारी आगे नही बढ़ पाये और पुलिस सभी को आगे जाने से रोकने में सफल रही। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news