बेमेतरा

सिविल सर्जन ने लगाया प्रतिबंध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मई। जिला अस्पताल परिसर में अब निजी अस्पताल के एम्बुलेस वाहनों के प्रवेश पर सिविल सर्जन डॉ. एस आर चुरेन्द्र ने प्रतिबंध लगा दिया है। प्रबंधन द्वारा ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशन के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर करने के लिए अपनाये जा रहे हथकंडे पर अंकुश लगाने के लिए आदेश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा बीते 17 मई को प्राईवेट अस्पतालों की सरकारी स्वास्थ्य संस्थानो में सेंध, रेफर के लिए एजेन्ट सक्रिय शीर्षक से खबर प्रकाशित कर एक दिन पूर्व रात 11 बजे प्राईवेट अस्पताल की एम्बुलेंस बुलाकर प्रसूता महिला को रेफर किये जाने का मामला उजागर किया गया था।
सूचना के बाद तत्काल ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता जिला अस्पताल पहुंची थी और मामले का दूसरे दिन खुलासा किया गया था। इसके बाद अब जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि जिला चिकित्सालय से निजी अस्पतालों में एजेन्ट के माध्यम सें प्रसूता महिलाओं और मरीजों को शासकीय उच्च स्वास्थ्य संस्थानो में रेफर न करके जिला मुख्यालय के निजी अस्पतालो में एम्बुलेंस के माध्यम से रेफर करने पर अंकुश लगाते हुए जिला अस्पताल से सीधे उच्च संस्थानो में रेफर करने, निजी अस्पताल के प्रवेश एवं एजेन्ट के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।