बेमेतरा

विधायक व कलेक्टर ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
21-May-2023 2:48 PM
विधायक व कलेक्टर ने जिला अस्पताल  की स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 मई।  स्थानीय विधायक आशीष कुमार छाबड़ा एवं कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर व दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को मिलने वाले सभी स्वास्थ्य सुविधा समय पर उपलब्ध हो व मरीजों को किसी भीं प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

भर्ती मरीजों से बातचीत कर हालचाल जाना

कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। विधायक एवं कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। विधायक एवं कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना और उन्हें उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल में उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के स्टॉफ से बातचीत की और निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कमी ना होने पाए। उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और समय पर उनको दवाइयां दी जाए। जिलाधीश ने कहा कि मरीजों और उपचार के लिए आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या हो तो उनके ऊपर शख्त कार्यवाही की जाएगी।

विधायक एवं कलेक्टर ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल राठी का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल के क्लासरूम की संख्या, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय एवं रीडिंग रूम की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्कूल में निर्माण हो रहे कार्यों को देखा और समय पर उचित संसाधनों सहित गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक एवं कलेक्टर ने स्कूल के प्रांगण को भी देखा और सामने नाली में जल ठहराव को देखकर उसे तुरंत ही ठीक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था देखी और एक निश्चित स्थान पर शेड लगाकर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात विधायक एवं कलेक्टर ने स्कूल में विद्यार्थियों के लिए शौचालय की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए लाए गए फर्नीचर की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने प्राचार्य से स्कूल में बच्चों के प्रवेश के संबंध में जानकारी ली और आगामी शैक्षणिक सत्र का कार्य योजना बनाकर स्कूल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news