बस्तर

सचिव, पूर्व सैनिक कल्याण, रक्षा मंत्रालय ने किया बस्तर में पूर्व सैनिकों की सुविधाओं का अवलोकन
21-May-2023 4:23 PM
सचिव, पूर्व सैनिक कल्याण, रक्षा मंत्रालय  ने किया  बस्तर में पूर्व सैनिकों की सुविधाओं का अवलोकन

जगदलपुर, 21 मई। विजय कुमार सिंह ने 19 सितंबर, 2022 को रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह पंजाब कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिनके पास प्रशासन में 32 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

श्री सिंह इससे पहले केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे. इस नियुक्ति से पहले वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। पंजाब में श्री सिंह के लंबे करियर के दौरान उन्हें सेवारत और सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है. आने वाले वर्षों में श्री   सिंह के पास भूतपूर्व सैनिकों और आश्रितों को राहत देने के लिए कई कल्याणकारी नीतियों को लागू कराना है।

ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जगदलपुर में कर्नल एस पी सिंह , स्टाफ ऑफिसर, मुख्यालय कोसा रायपुर,  प्रभारी अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका, सर्जन लेफ्टिनेंट कमांडर  वाई सी जॉनसन  एवं स्टाफ से मिले और वहां की कार्य शैली एवं समस्याओं को समझा व भूतपूर्व सैनिकों के हित में किये कार्यों  एवं प्रयासों के लिए कमांडर संदीप मुरारका एवं स्टाफ कि प्रशंसा की एवं समस्याओं के समाधान के लिए जल्द कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया. लोकल हॉस्पिटल एमपीएम से एंपैनलमेंट करने के प्रयासों की उन्होंने प्रभारी अधिकारी एवं लोकल जिला प्रशासन की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि बहुत जल्दी पॉलीक्लिनिक को एंपैनलमेंट का फायदा मिलने लगेगा एवं उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि बहुत जल्द पॉलीक्लिनिक की इसथाई बिल्डिंग के निर्माण का कार्य चालू हो जाएगा और भूतपूर्व सैनिकों को एक ही जगह सब सुविधा मिल जाएगी। 

पॉलीक्लिनिक के  निरीक्षण बाद श्री सिंह  सैनिक कल्याण का भी निरीक्षण किया और  विंग कमांडर जे पि पात्रो (रि.), उनके स्टाफ़ एवं   भूतपूर्व सैनिकों   से मुलाकात की. इस दौरान रायपुर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड से आए इंडियन नेवी के कैप्टन अनुराग ठाकुर  भी मौजूद थे जिन्होंने उन्हें जिला सैनिक कल्याण की काय?  श्रेणी को समझाया और भविष्य के कार्यों पर भी चर्चा की फिर श्री सिंह  भूतपूर्व सैनिकों से रूबरू हुए और उनसे मुलाकात करके उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना।  जाते हुए उन्होंने कल्याण अधिकारी की प्रशंसा की जिन्होंने इतने कम समय में इतनी अच्छी व्यवस्था बनाई है  जबकि इस दूरस्थ एरिया में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सब के बावजूद यहां पर भूतपूर्व सैनिकों के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं और उनके लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है इस बात की उन्होंने काफी प्रशंसा की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news