कांकेर

मानसगान सम्मेलन में उमड़े भक्त
22-May-2023 1:32 PM
मानसगान सम्मेलन में उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 21 मई। केशकाल नगर के डीहीपारा स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में मां शीतला समिति के तत्वावधान में एकदिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम, शनिवार को नगर की बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने बोरगांव दुर्गा मंच से डीहीपारा तक  भव्य कलश यात्रा निकाली। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना की गई। इसके पश्चात रविवार की सुबह से कोंडागांव जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से आई मानस मंडलियों ने श्रीरामचरितमानस की प्रस्तुतियां दी। जिसमें केशकाल नगर व आसपास के गांव से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर संगीतमय मानसगान का आनंद उठाया।

 ज्ञात हो कि इस एक दिवसीय मानसगान सम्मेलन में श्रीराम मानस प्रचार केशकाल, मां शीतला मानस मंडली कोडोभाट, बालिका मानस परिवार पीपरा, प्रेम अनुराग मानस मंडली तेंदूभाटा, तुलसी मानस मंडली सरायपाली, श्रीराम मानस मंडली बेलरचण्डी एवं नागाबुड़ा से आई तुलसी के बिरवा मानस मंडलियों ने श्रीरामचरितमानस की मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। वहीं सुबह से शाम तक मानसगान का आनंद लेने आये भक्तजनों के लिए आयोजन समिति की ओर से भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news