गरियाबंद

सीएम ने 94 हजार किसानों को 61.44 करोड़ खाते में किया अंतरित
22-May-2023 2:06 PM
सीएम ने 94 हजार किसानों को  61.44 करोड़ खाते में किया अंतरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मई।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों, पशुपालकों, राजीव युवा मितान और भूमिहीन मजदूर परिवारों के खाते में राशि अंतरित किये। 

इस दौरान जिले में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, उप संचालक कृषि संदीप भोई, जनपद पंचायत गरियाबंद के सीईओ नरसिंग ध्रुव, सहायक संचालक रमेश निषाद सहित किसान हितग्राही, स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुए।

रविवार को दुर्ग जिले के पाटन ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की वर्ष 2022 की पहली किस्त के रूप में 94 हजार किसानों को 61 करोड़ 44 लाख 268 रूपये सीधे किसानों के खाते में अंतरित किये। इसमें मक्का, मूंग और उड़द फसल बोने वाले 1770 किसानों को 34 लाख 56 हजार 250 रुपये शामिल है। इसी तरह जिलें में गोधन न्याय योजना अंतर्गत 01 मई से 15 मई तक ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र 1257 पशुपालकों से क्रय किये गये 4 लाख 55 हजार 548 किलोग्राम गोबर की राशि 8 लाख 11 हजार 696 रूपये की खाते में अंतरित किये। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news