कोरबा

फर्जी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर की 5 लाख की ठगी, सगाई भी रचाई
22-May-2023 3:39 PM
फर्जी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर की 5 लाख की ठगी, सगाई भी रचाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 22 मई।
पुलिस की वर्दी में घूमकर लोगों से ठगी करने के एक आरोपी को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी नेम प्लेट, वर्दी, कैश और बाइक जब्त किया गया है।
पंडरीपानी के सोनसाय पटेल की कुछ समय पहले पुलिस के वर्दी में आरोपी राजू पटेल से मुलाकात हुई। उसने अपने आपको आरक्षक बताया और कहा कि सरकारी विभाग में उसकी अच्छी पकड़ है। वह किसी को नौकरी की जरूरत है, तो लगवा सकता है। उसने यह भी कहा कि वह शादी करने के लिए लडक़ी देख रहा है। सोनसाय पटेल उसके झांसे में आ गया। उसने अपनी साली का रिश्ता आरोपी राजू पटेल के साथ तय कर दी और अपनी नौकरी लगवाने के लिए उसे 5 लाख रुपए दे दिए।

कुछ समय तक नौकरी लगाने और शादी की तारीख तय करने के लिए आरोपी राजू पटेल उसे घुमाता रहा, फिर बाद में उसने मिलना जुलना बंद कर दिया। इसके बाद उसका फोन नंबर बंद बताने लगा। तब सोनसाय को ठगे जाने की आशंका हुई और उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी का मोबाइल नंबर इलाके के ही तिलकेजा गांव में ट्रेस हुआ। पुलिस ने उसे गांव पहुंचकर हिरासत में लिया। पूछताछ से पता चला कि वह न केवल शादीशुदा है बल्कि दो बच्चों का बाप भी है।
वह पुलिस भी नहीं है बल्कि पुलिस की वर्दी पहन घूमता है और लोगों से ठगी करता है। पहले भी व कुछ लोगों के साथ ठगी कर चुका है। एक व्यक्ति को उसने सरकारी विभाग में ड्राइवर की नौकरी लगाने के नाम पर भी ठग चुका है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी नेम प्लेट बरामद की जिसमें पुलिस विभाग का प्रतीक चिन्ह बना हुआ है। उससे 2 मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की गई है। हालांकि उसके पास से थोड़ा सा ही कैश बरामद किया जा सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news