बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 मई। जिला पंचायत सदस्य कक्ष में सुविधाओं की कमी है। 12 सदस्यो के बैठने के लिए जिला पंचायत में सभा कक्ष के सामने ही बनाये गये हाल में सदस्यों को बैठने के लिए कुर्सी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
कक्ष में लगाया गया एससी बीते एक साल से टूटा हुआ है। कक्ष के अंदर लगाया गया गोल मेज का इन दिनों पानी बाटल रखने के लिए उपयोग किया जा रहा हैै। दूसरी तरफ आने वालो के लिए चाय बनाने की व्यवस्था इसी कक्ष में किया गया है। जिला पंचायत में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए कहने के लिए एक कक्ष है पर बैठने के लिए किसी प्रकार का व्यवस्था नहीं किया गया है। सभा कक्ष के ठीक सामने बनाये गये सदस्य कक्ष की बदहाल स्थिति को देखते हुए सहज ही समझा जा सकता है इस दिशा मेंं लम्बा समय बीत जाने के बाद भी सदस्यों की सुविधाओं को लेकर ध्यान केन्द्रित नहीं किया गया है।
एसी खराब, दीवारों के पेंट उखडऩे लगे
कक्ष में बैठने के लिए गोल बैठक मेज बनाया गया है। लायब्रेरी की तरह बनाये गये इस मेंज में चारो तक बैठने के बाद कुर्सी या पैर रखने के लिए जगह बनाया गया है। मेज के इस खाली जगहों पर दिनों पानी बाटल व पुराने बाटलों को रखा गया है। कक्ष में लगाया गया एक मात्र एसी एक साल से खराब व टूटा हुआ है। दिवालों का पेन्ट उखडऩे लगा है साथ ही सीपेज की स्थिति है।
जिला पंचायत सदस्यों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी तक नहीं
14 सदस्यीय जिला पंचायत में एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष के आलावा 12 जनपद सदस्य है। कार्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए एक एक कक्ष की व्यवस्था है पर शेष 12 सदस्यो के लिए सभा कक्ष के आलावा दिगर स्थान पर बैठने की व्यवस्था नहीं है। जिला पंचायत सदस्यो में महिलाओं की संख्या भी अधिक है जिनके लिए बैठक सुविधाओं के ध्यान रखा जाना चाहिए पर जारी कार्यकाल में अब तक इस दिशा में ध्यान केन्द्रित नहीं किया गया है। हालांकि एक कक्ष के बाहर सदस्य कक्ष लिखकर सदस्यों के लिए कक्ष निर्धारित किया गया है पर उपलब्ध कराये गये सुविधाओं के नाम पर बैैठने के लिए कुर्सी तक उपलब्ध नहीं है।
जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि इस पर मैं अभी कुछ नहीं बता पाऊंगी।