जान्जगीर-चाम्पा
नाबालिग को देह व्यापार में धकेला, पुलिस ने छापामार 6 महिलाओं सहित नौ को किया गिरफ्तार
22-May-2023 6:58 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 22 मई। नाबालिग लडक़ी को देह व्यापार के लिए मजबूर करने और मना करने पर मारपीट की शिकायत मिलने पर पुलिस ने ग्राम पिसौद और लछनपुर में छापा मारकर 6 महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
पीडि़त बालिका में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग उसे जबरन देह व्यापार के लिए विवश कर रहे हैं और मना करने पर उससे मारपीट की जाती है। पुलिस ने धारा 366 ए, 370, 373, 294 और 506 के तहत कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी कोरबा, दो रायगढ़ जिले का तथा 6 जांजगीर के हैं। मकान में कुछ संदिग्ध अन्य लोग भी मिले हैं जिन्हें पूछताछ के लिए रोका गया है।