सरगुजा

लगातार बढ़ते महिला अपराधों ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है-संजय
22-May-2023 8:55 PM
लगातार बढ़ते महिला अपराधों ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है-संजय

सांसद फूलो देवी के बयान को भ्रामक व मिथ्या बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 22 मई।
प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस शासन में महिला अपराध और हिंसा में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अपराधियों पर  कठोर कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, जो भूपेश सरकार की महिला विरोधी कार्यशैली का स्पष्ट प्रमाण है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने रतनपुर में रेप पीडि़ता की माँ के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करने व उस पर दबाव बनाने को लेकर कॉंग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते महिला अपराधों ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

सूरजपुर के गेरता के आदिवासी महिला व बच्चियों से जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर छेड़छाड़ करने वाला अजाक थाने का नामजद आरोपी पटवारी पखवाड़ा भर बीतने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो पाया है।

प्रदेश से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के महिला हितों के लिए, प्रदेश सरकार को संवेदनशील होने के कल अम्बिकापुर में दिए बयान को उन्होंने भ्रामक व मिथ्या बताया।

भाजपा के सरगुजा सम्भाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अजजा महिलाओं व बच्चियों पर होनेवाले अपराध में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर है,जिसे विधानसभा में स्वयं गृहमंत्री ने स्वीकारा है।शराब से होने वाली हिंसा की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। शराबबंदी का वादा कर शराब की होम डिलीवरी और इसमें हज़ारों करोड़ का घोटाला करनेवाली प्रदेश सरकार के प्रति महिलाओं के मन में व्यापक आक्रोश है।

विभागीय विद्रुपताओं तथा शिथिलता को दूर करने के जगह रेडी टू ईट की नई नीति से 22000 महिलाओं को इस सरकार ने  बेरोजगार कर दिया है। महिला अपराध के गम्भीर मामलों में पुलिस समझौता कराकर मामले के  निपटारे का प्रयास करती है। भूपेश सरकार की सोंच नीति और आचरण सिर्फ विरोधाभास नहीं झलकाती, जबरदस्त अंतर्विरोधों का शिकार भी है।

राज्य सरकार महिला उत्पीडऩ रोकने में पूरी तरह नाकाम है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियां और आचरण महिला अधिकारों एवं स्वतंत्रता के विरुद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news